Advertisment

Chhattisgarh Congress Mahaband: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाबंद, कांग्रेस बोली- भाजपा सरकार अपराध को बढ़ा रही

Chhattisgarh Congress Mahaband Announcement: छत्तीसगढ़ के कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बाइक

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Congress Mahaband Announcement

Chhattisgarh Congress Mahaband Announcement

Chhattisgarh Congress Mahaband Announcement: छत्तीसगढ़ के कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकालकर शहरवासियों और व्यापारी संगठनों से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की और बंद के लिए सहयोग की अपील की।

Advertisment

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बैठक में सभी व्यवसायिक संगठनों से चर्चा की गई, और उन्होंने बंद को समर्थन देने का आश्वासन दिया। हालांकि, मेडिकल और अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी।

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण करने में यह सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में डर और भय का माहौल है, और महिलाएं तथा बच्चे भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं। बैज ने यह भी कहा कि गृहमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र को संभालने में विफल रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस ने 21 सितंबर को बंद का ऐलान किया है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1837181051623342282

व्यापारी संगठनों ने दिया समर्थन

व्यापारी संगठनों ने कांग्रेस के बंद आह्वान का समर्थन किया है। इसमें बिलासपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, जूना बिलासपुर व्यापारी संघ, गांधी चौक संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, मर्चेंट व्यापारी संघ, लघु उद्योग संघ, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, बर्तन व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ, ऑटो संघ, तेलीपारा व्यापारी संघ, गोल बाजार व्यापारी संघ, और प्रताप टाकीज व्यापारी संघ शामिल हैं।

Advertisment

इसके अलावा, भक्त कंवर मार्केट व्यापारी संघ, श्रीराम कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ, वृंदावन व्यापारी संघ, बुधवारी व्यापारी संघ, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप संघ, सब्जी मार्किट और व्यापार विहार संघ ने भी समर्थन दिया है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट

इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ख़राबी सिर्फ़ डिब्बों में नहीं हैं, इंजन को भी हटाना पड़ेगा। साहू समाज पूछ रहा है कि गृहमंत्री विजय शर्मा को क्यों नहीं हटाया जा रहा है? उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह ज़िले कबीरधाम में कलेक्टर और एसपी को आख़िरकार हटाना पड़ा, क्यों हटाना पड़ा? क्योंकि क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही थी, कितनी शर्मनाक बात है, वैसे भाजपा सरकार में यह आम बात हो चली है।

क्‍या है पूरा मामला (Chhattisgarh Congress Mahaband Announcement)

बता दें कि कवर्धा जिले के बोडला विकासखंड के रेंगाखार थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई हत्या, आगजनी और पुलिस की बर्बर पिटाई के कारण लगातार तीन मौतों से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

Advertisment

प्रदेश में बढ़ती अराजकता और कवर्धा में पुलिस द्वारा प्रताड़ना से हुई मौतों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक एकदिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें- Internet Ban: पूरे राज्य में 5 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित, परीक्षा में चीटिंग रोकने के लिए किया फैसला

Congress कांग्रेस भूपेश बघेल chhattisgarh news chhattisgarh congress Chhattisgarh News in Hindi छत्तीसगढ़ कांग्रेस Deepak Baij दीपक बैज कवर्धा हत्‍याकांड Kawardha murder case Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें