Advertisment

Today live Update: ईरान-इजरायल के बीच हुआ सीजफायर कुछ घंटों में टूटा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह से निकली गाली

Today live Update:  देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नज़र है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़।

author-image
anjali pandey
Breaking News

Breaking News

Today live Update:  देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नज़र है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़। जुड़े रहिए हमारे साथ…

Advertisment

8:00 PM

ईरान ने तोड़ा सीजफायर, ट्रंप के मुंह से निकली गाली

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर हो गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही ईरान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। ईरान-इजरायल के बीच मिसाइल अटैक हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीजफायर के उल्लंघन पर बेहद नाराज हुए। उन्होंने गुस्से में अपशब्द (F-Word) का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इजरायल-ईरान को नहीं पता वे क्या कर रहे हैं।

5: 15pm 

ट्रंप का फिर इजराइल को संदेश: कहा- बम मत गिराओ

publive-image

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजराइल संघर्ष पर एक और पोस्ट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इजराइल को चेतावनी देते हुए लिखा "इजराइल, उन बमों को मत गिराओ। अगर तुमने ऐसा किया, तो यह सीजफायर का गंभीर उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को तुरंत वापस बुला लो।"

3:30 pm 

ईरान का बयान: अमेरिकी बेस पर हमला आत्मरक्षा में किया

publive-image

ईरान ने सफाई दी है कि सोमवार रात कतर स्थित अमेरिका के अल-उदीद एयर बेस पर किया गया मिसाइल हमला पूरी तरह से आत्मरक्षा में किया गया था। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि यह हमला अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों की प्रतिक्रिया में किया गया।

Advertisment

2:30 pm

ईरानी सेना ने सीजफायर के बाद मिसाइल हमले के आरोपों से किया इनकार

ईरान की सेना ने मंगलवार सुबह इजराइल पर किए गए कथित मिसाइल हमले से इनकार किया है। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के हवाले से यह बयान जारी किया।

2:13 pm 

गुना में कुएं में उतरे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कुएं में उतरे पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक गाय को कुएं से निकालने के प्रयास में अंदर उतरे थे, जिसके बाद वे बाहर नहीं निकल सके।

12:30 pm


इजराइल ने सीजफायर को दी मंजूरी

https://twitter.com/BansalNews_/status/1937411784895307925

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के सीजफायर प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। मंगलवार को इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बताया गया कि सेना ने ईरान में अपने सभी सैन्य उद्देश्य पूरे कर लिए हैं। PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस मुद्दे पर आज बाद में आधिकारिक बयान जारी करेंगे।

Advertisment

12:00 pm


इजराइल ने एक और ईरानी परमाणु वैज्ञानिक को बनाया निशाना

ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार, सोमवार रात इजराइल द्वारा किए गए हमले में ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद रजा सदीघी की मौत हो गई। यह पहली बार नहीं है इजराइल अब तक ईरान के 18 न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स को निशाना बना चुका है। तनावपूर्ण हालातों के बीच इस घटना ने दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष को और भड़काने का काम किया है।

10:45 am

ट्रम्प बोले सीजफायर अब से लागू, इसे न तोड़ें 

[caption id="attachment_845110" align="alignnone" width="1014"]publive-image ट्रम्प ने एक बार फिर से सीजफायर को लेकर पोस्ट किया[/caption]

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर सीजफायर को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए लिखा "अभी से सीजफायर लागू होता है, कृपया इसे न तोड़ें।"

Advertisment

10:15am

ईरानी टीवी का दावा: इजराइल पर मिसाइल हमलों के बाद लागू हुआ सीजफायर

वहीं, ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल 'प्रेस टीवी' ने भी सीजफायर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह इजराइल पर मिसाइल हमलों के कुछ ही देर बाद लागू हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, दागी गई मिसाइलों में से ज्यादातर को इजराइली डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया, लेकिन एक मिसाइल बीर्शेबा शहर की एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर गिर गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

09:08 am

ईरान का इजराइल पर चौथा बैलिस्टिक मिसाइल हमला, सेना ने दी पुष्टि

मंगलवार को ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। यह चौथा हमला है जिसकी पुष्टि खुद ईरानी सेना ने की है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की घोषणा की थी, जिसे ईरान ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था।

8:10 am

ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी बेस पर भी किया हमला

ट्रम्प की घोषणा से कुछ ही समय पहले ईरान ने कतर स्थित अमेरिका के अल-उदीद एयरबेस पर 19 मिसाइलें दागीं। हालांकि इस हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि ईरान ने हमले से पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी।

8:00 am 

शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन मिशन पर 26 जून को जाएगा ड्रैगन कैप्सूल

publive-image

नासा ने एक्सियॉम-4 मिशन की लॉन्च की नई तारीख घोषित कर दी है। क्रू मेंबर स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे। नासा के अनुसार गुरुवार, 26 जून को शाम 4:30 बजे (भारतीय समय) ISS के साथ डॉकिंग करेगा।

7:30 am 

ईरान ने सीजफायर की बात नकारी

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने ट्रम्प के सीजफायर के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी इजराइल के साथ कोई युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। ईरान की ओर से यह भी कहा गया कि अगर इजराइल अपने हमले रोकता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।

7:20 am 

इंडिगो ने मिडिल ईस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, 10 बजे तक निलंबित कीं सभी फ्लाइट्स

publive-image

इजराइल ईरान युद्ध के बीच मिडिल ईस्ट में संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से मध्य पूर्व, उत्तर अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और यूरोप की और से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि नॉर्थ अमेरिका से आ रही सभी उड़ानें वापस लौट गई हैं।

7:00 am 

ट्रम्प का दावा-ईरान-इजराइल में सीजफायर लागू

publive-image

अमेरिकी  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर लागू हो गया है। हालांकि, ट्रम्प की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर छह बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। इनमें से एक मिसाइल बीर्शेबा शहर की एक इमारत पर गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।

ट्रम्प का सोशल मीडिया पर दावा

डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार तड़के 3:30 बजे अपने प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा“मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर अब से 6 घंटे बाद लागू होगा। पहले 12 घंटे ईरान हथियार डालेगा और फिर अगले 12 घंटे तक इजराइल हमले नहीं करेगा। इसके बाद जंग आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएगी।”

ये भी पढ़ें : Dhanu July Month Horoscope: धनु के लिए करियर में उन्नति के संकेत, जुलाई में और क्या होगा खास, पढ़ें आर्थिक-लव राशिफल

ताजा खबरें Breaking News latest news national news International News political news अर्थव्यवस्था world news ब्रेकिंग न्यूज live updates राजनीति Current Affairs Economy News top headlines लाइव अपडेट्स Iran Israel War देश की खबरें दुनिया की खबरें आज की बड़ी खबरें ताजा अपडेट अंतरराष्ट्रीय समाचार लाइव न्यूज़ लिंक live news link
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें