Advertisment

Today News Update 23 June: हेडिंग्ले टेस्ट में रिषभ पंत का दोनों पारियों में शतक, पहली पारी में 134, दूसरी में 118 रन

Today News Update 23 June: देश और दुनिया में कई घटनाओं ने ध्यान खींचा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से बात कर तनाव कम करने की अपील की। 5 राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं।

author-image
Ujjwal Rai
Today News Update 23 June: हेडिंग्ले टेस्ट में रिषभ पंत का दोनों पारियों में शतक, पहली पारी में 134, दूसरी में 118 रन

Today News Update 23 June: आज मंगलवार 23 जून 2025  को देश और दुनिया में कई घटनाओं ने ध्यान खींचा है। एक तरफ इजराइल ईरान युद्ध पर दुनिया की नजरें टिकी हैं तो वहीं देश में 5 राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजों पर जनता की नजर है। भारत-इंग्लैंड का टेस्ट मैच भी चल रहा है। देश दुनिया की बड़ी और टॉप खबरों के लिए देखें यहां ताजा अपडेट....

Advertisment

7:30 PM

रिषभ पंत का दोनों पारियों में शतक

शतक जड़ने के बाद पंत ने इस अंदाज में किया सेलिब्रेट. (सोशल मीडिया)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में रिषभ पंत ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रिषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई। पहली पारी में पंत ने 134 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने 118 रन बनाए। रिषभ पंत भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। पंत से पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

6:30 PM

ईरान ने रूस से मांगी मदद

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मदद मांगी है। रूस भी ईरान की मदद के लिए तैयार है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि ईरान अपने हॉर्मुज समुद्री मार्ग को बंद करेगा।

5:30 PM

ईरान के हवाई अड्डों पर हवाई हमले

इजरायल की सेना का दावा कि उसने पश्चिमी, पूर्वी और मध्य ईरान में कम से कम 6 हवाई अड्डों पर हवाई हमले किए हैं। इसमें इजरायल ने ईरान के 15 फाइटर जेट मार गिराए हैं। X पर पोस्ट किए बयान में इजरायल ने कहा कि उसके ड्रोन ने 15 ईरानी विमानों और हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया। पोस्ट में अटैच किए एक फोटो में मेहराबाद, मशहद, डेजफुल हवाई अड्डों को लिस्ट किया है। हालांकि ईरान ने अब तक हमले की पुष्टि नहीं की है।

Advertisment

04:25 PM

पहलगाम आतंकी हमले के तीन आतंकियों में से एक की पहचान सुलेमान शाह के रूप में हुई है। रविवार, 23 जून को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने बताया है कि हमला करने वाले तीन आतंकियों में से एक का नाम सुलेमान शाह है। बाकी दो पाकिस्तानी आतंकियों के नामों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

04:00 PM

राजा हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से पकड़ा

इंदौर के बहु चर्चित राजा हत्याकांड में सोमवार को एक और गिरफ्तारी हुई है। जिसमें आठवें आरोपी लोकेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।

03:42 PM

ईरान में फंसे भोपाल के 2 नागरिक

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच कई भारतीय इन हालातों में फंसे हुए हैं। भारत के दो नागरिक इस बीच ईरान में फंसे हुए है। 30 साल के अबरार की मां शाहनूर ने बताया कि उनका बेटा चार साल पहले पढ़ाई के लिए अपने परिवार से दूर ईरान गया था। वहां मासूमा कुम में वो मौलाना बनने की पढ़ाई कर रहा था कि तभी इजराइल-ईरान युद्ध शुरू हो गया। ऐसे में अबरार ने वापस लौटने से इनकार कर दिया है।

Advertisment

वहीं, दूसरी तरफ भोपाल की ही गुलअफशां भारत आना चाहती हैं, लेकिन युद्ध के कारण ये मुमकिन नहीं हो पा रहा है।

03:18 PM

इंदौर से भुवनेश्वर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रनवे से लौटी वापस

publive-image

इंदौर से भुवनेश्वर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई 6332 टेक ऑफ से पहले रनवे से वापस लौट गई है। दरअसल, प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण ये उड़ान वापस आ गई। इंदौर से सुबह 9 बजे भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट रवाना होती है, जो अभी भी एयरपोर्ट पर ही खड़ी है। इंडिगो एयरलाइंस के इंजीनियर तकनीकी गड़बड़ी का सुधार कर रहे हैं। इसके बाद ही विमान रवाना होगा।

02:45 PM

4 राज्यों में 5 विधानसभा उपचुनाव नतीजे घोषित

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। गुजरात में बीजेपी के राजेंद्र कुमार दानेश्वर चावड़ा ने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को कडी सीट पर 39452 वोटों से हराया है।

Advertisment

वहीं, पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP कैंडिडेट संजीव अरोड़ा ने 10 हजार 637 वोटों जीत गए हैं।

केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के कैंडिडेट आर्यदान शौकत ने 11077 वोटों से जीत दर्ज की है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC आगे चल रही है है।

02:30 PM

ईरान के 6 एयरपोर्ट पर इजराइली हमला

इजराइल ने सोमवार, 23 जून को ईरान के छह एयरपोर्ट- मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज पर ड्रोन हमले किए हैं। इस दौरान ईरान के 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर नष्ट करने का दावा किया जा रहा है।

इन हमलों में रनवे, अंडरग्राउंड बंकरों, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरान के F-14, F-5 और AH-1 जैसे फाइटर जेट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

02:00 PM

केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस की जीत

https://twitter.com/ANI/status/1937057337438838950

केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने जीत दर्ज की है। आपको बता दें आर्यदान की जीत के बाज यूडीएफ कार्यकर्ता मलप्पुरम में सड़कों पर जश्न का माहौल है।

1.40 PM 

कालीगंज में TMC उम्मीदवार अलीफा अहमद की जीत, CM ने जताया लोगों का आभार

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में कालीगंज सीट पर टीएससी की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को भारी मतों से हरा दिया है। जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कालीगंज की जनता का आभार व्यक्त किया है।

1.30 PM 

चार राज्यों के उपचुनाव नतीजों में गुजरात में AAP-BJP को एक-एक सीट 

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। जिनमें से तीन सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। गुजरात की कड़ी सीट बीजेपी ने जीती है तो वहीं बिसावदर सीट आम आदमी पार्टी ने अपने नाम की है। केरल की निलंबुर सीट कांग्रेस ने जीती है।

12:39 PM

कडी सीट पर BJP की जीत तय

5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले एक घंटे तक बैलट पेपर (मतपत्र) की गिनती हुई, फिर 9 बजे से ईवीएम के वोट गिने जा रहे हैं।

अब तक के रुझान:

  • गुजरात की कड़ी सीट पर भाजपा आगे है

  • विसावदर सीट पर आप पार्टी (AAP) को बढ़त मिली है

  • पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर भी AAP का उम्मीदवार लीड कर रहा है

  • केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को बढ़त मिली है

  • पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC आगे चल रही है

12:00 AM

लुधियाना वेस्ट से AAP आगे

4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के नतीजों में लुधियाना वेस्ट से आप आगे चल रही है। लेकिन यहां वोटों का मार्जिन कम होता जा रहा है। गुजरात की दो सीटों पर तेज उलटफेर हुआ है।

11:00 AM

गुजरात की दोनों सीटों पर BJP आगे

publive-image

आज (23 जून) चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही है। पहले एक घंटे तक बैलट पेपर (मतपत्र) की गिनती हुई, और फिर 9 बजे से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के वोट्स गिने जा रहे हैं।

अब तक के रुझान:

  • गुजरात की कडी और विसावदर सीट पर भाजपा आगे है।

  • पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार को बढ़त मिली है।

  • केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार लीड कर रहा है।

  • पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC आगे चल रही है।

10:30 AM

इरान की संसद ने ‘स्‍ट्रेट ऑफ हॉर्मुज’ बंद करने के प्रस्‍ताव को दी स्‍वीकृति

ईरान की संसद ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। यह दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण समुद्री रास्ता है, जहाँ से तेल और गैस की आपूर्ति होती है। ईरान ने यह कदम अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तौर पर उठाया है, क्योंकि अमेरिका ने ईरान के फोर्दो, नतांज़ और इस्फाहान परमाणु केंद्रों पर हमला किया था। अगर ईरान वाकई हॉर्मुज़ को बंद कर देता है, तो इससे दुनिया भर में तेल की किल्लत हो सकती है और आर्थिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, इस प्रस्ताव को लागू करने का अंतिम फैसला ईरान की सर्वोच्च सुरक्षा परिषद करेगी। अभी तक उसने कोई आदेश नहीं दिया है। अगर ऐसा होता है, तो यह तनाव और बढ़ सकता है।

09:15 AM

अमेरिका ने यूएन में ईरानी परमाणु साइट्स पर हमले का किया बचाव

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक में अमेरिका ने ईरानी परमाणु साइट्स पर अपने सैन्य हमलों का जोरदार बचाव किया। रविवार (22 जून) को हुई इस बैठक में अमेरिका ने इन हमलों को "वैश्विक शांति, क्षेत्रीय सहयोगियों और अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम" बताया।

अमेरिकी राजदूत डोरोथी शीया ने कहा कि हमले से पहले सभी दूसरे विकल्पों को आजमाया जा चुका था। इन हमलों में ईरान की फोर्डो, नतंज और इस्फ़हान स्थित प्रमुख परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाया गया।

शीया ने कहा, "अपने सहयोगी, अपने नागरिकों और हितों की रक्षा के लिए अमेरिका को यह निर्णायक कदम उठाना पड़ा।" उन्होंने ईरान पर पश्चिम के खिलाफ चार दशकों से दुश्मनी फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईरान लंबे समय से अमेरिका और इजराइल को धमकाता रहा है।

8:00 AM

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से की बातचीत

ईरान-इज़राइल तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच मौजूदा हालात पर चर्चा हुई और पीएम मोदी ने तनाव कम करने और कूटनीतिक समाधान की अपील की। पीएम ने बातचीत और शांति को प्राथमिकता देने की बात दोहराई।

7:30 AM

5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की काउंटिंग शुरू

पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और उत्तर प्रदेश की 5 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पंजाब की लुधियाना सीट समेत अन्य जगहों से रुझान कुछ ही देर में सामने आने लगेंगे।

7:15 AM 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

ग्वालियर जिले के उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली जंगल में पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच शॉर्ट एनकाउंटर हुआ। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी पर दर्ज हैं 23 से ज्यादा केस

2 जून को गैंगस्टर बंटी भदौरिया ने भोला सिकरवार की हत्या की थी, मुख्य आरोपी फरार था

अब तक 9 आरोपी नामजद, 3 को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

अब घायल आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

7:00 AM

इजराइल का ईरान की मिसाइल फैक्ट्री पर हमला

इजराइल और ईरान के बीच तनाव को 10 दिन हो चुके हैं। रविवार रात इजराइली वायुसेना ने ईरान के शाहरुद शहर में एक मिसाइल फैक्ट्री पर बमबारी की। यह फैक्ट्री बैलिस्टिक मिसाइलों के इंजन बनाती थी। इजराइल से लगभग 2000 किलोमीटर दूर होने के बावजूद इजराइल ने यहां सटीक हमला किया। इस हमले में फैक्ट्री की मशीनें और जरूरी सामान पूरी तरह नष्ट हो गए।

इसके अलावा, इजराइल ने ईरान के तेहरान, केरमांशाह और हमादान शहरों में भी हवाई हमले किए। यह हमले ईरान द्वारा इजराइल पर पिछले हमलों का जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। अभी दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

ईरान ने इज़राइल पर दागी 20 मिसाइलें, 950 से ज्यादा मौतें

मध्य ईरान से इज़राइल के सेंट्रल हिस्सों में दागी गईं 20 मिसाइलें। ईरान में अब तक हुई मौतों की संख्या 950 के पार पहुंच चुकी है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय शांति की अपील कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  Kannauj Lover: अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमिका का कहीं और शादी करना नहीं मजूंर तो पहले उड़ाया, खुद के साथ किया काम

hindi news Iran Israel War today breaking news live update 23 june 2025 us airstrike iran live updates delhi mumbai bhopal raipur by elections results 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें