Advertisment

Today Breaking News: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था भगवतीनगर से रवाना, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी!

Today Breaking News live Update 2 July: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नजर है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग

author-image
Vishalakshi Panthi
Breaking News

Breaking News

Today Breaking News live Update 2 July: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नजर है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जुड़े रहिए बंसल न्यूज के साथ साथ…

Advertisment

4:30 PM 

UNSC की अध्यक्षता मिलते ही पाक ने उगला जहर, वैश्विक मंच पर फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा

जनवरी 2025 में पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थायी सदस्य चुना गया था और अब रोटेशन प्रक्रिया के तहत उसे जुलाई महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता सौंप दी गई है। सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी सदस्य (अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन) और दस अस्थायी सदस्य होते हैं। इन 15 सदस्यों के बीच अध्यक्षता अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में एक-एक महीने के लिए दी जाती है। इसी क्रम में जुलाई की अध्यक्षता पाकिस्तान को प्राप्त हुई है।

अध्यक्षता मिलने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि सुरक्षा परिषद को कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने इसे भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव का मुख्य कारण बताया और इस द्विपक्षीय मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने का प्रयास किया। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर पूरी तरह से एक द्विपक्षीय मामला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका की आवश्यकता नहीं है।

Advertisment

2:30 PM 

चीन और तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के बीच उत्तराधिकारी चयन को लेकर छिड़ा विवाद

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और चीन के बीच उत्तराधिकारी चयन को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। बुधवार, 2 जुलाई 2025 को चीन ने स्पष्ट किया कि 15वें दलाई लामा की नियुक्ति केवल चीन सरकार की स्वीकृति से ही संभव होगी।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने समाचार एजेंसी AFP से बातचीत में कहा कि दलाई लामा, पंचेन लामा और अन्य प्रमुख बौद्ध धर्मगुरुओं के पुनर्जन्म की प्रक्रिया 'गोल्डन अर्न' (Golden Urn) के तहत लॉटरी और केंद्रीय सरकार की अनुमति से ही तय की जाएगी।

Advertisment

इस बयान से कुछ ही घंटे पहले दलाई लामा ने चीन के हस्तक्षेप को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उनके उत्तराधिकारी का चयन पारंपरिक तिब्बती बौद्ध परंपराओं के मुताबिक ही किया जाएगा, न कि किसी राजनीतिक दवाब या हस्तक्षेप के आधार पर।

12:30 PM

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना

Amarnath Yatra 2025

अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवती नगर स्थित बेस कैंप से इस जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालु 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयघोष करते नजर आए। यात्रा की आधिकारिक शुरुआत 3 जुलाई से होगी।

पंजाब के पठानकोट से भी एक जत्था रवाना किया गया, जो बालटाल मार्ग से होते हुए बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा तक पहुंचेगा।

Advertisment

यह यात्रा कुल 38 दिनों तक चलेगी और श्रद्धालु पहलगाम व बालटाल – दोनों मार्गों से यात्रा कर सकेंगे। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन किया जाएगा। पिछले वर्ष यात्रा 52 दिन चली थी और करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

इस वर्ष अब तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। त्वरित रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में विशेष केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन लगभग दो हजार यात्रियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

12:00 PM 

युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, कोरोना वैक्सीन का इससे कोई संबंध नहीं- AIIMS-ICMR

हाल ही में एम्स और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा की गई एक स्टडी में यह निष्कर्ष सामने आया है कि कोविड-19 टीकाकरण और युवाओं में अचानक हो रहे हार्ट अटैक के मामलों के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

यह अध्ययन उस समय सामने आया है जब देशभर में युवाओं में दिल से जुड़ी समस्याओं और अचानक मौतों की खबरें बढ़ी हैं। इन घटनाओं की पड़ताल के लिए ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) की ओर से शोध किया गया, ताकि इन मौतों के संभावित कारणों को समझा जा सके।

स्टडी में यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वैक्सीन से दिल का दौरा पड़ने या अचानक मौत की संभावना में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह बात दोहराई है कि उपलब्ध वैज्ञानिक आंकड़ों के अनुसार वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है।

यह शोध मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 47 अस्पतालों में किया गया। अध्ययन में उन स्वस्थ व्यक्तियों को शामिल किया गया, जिनकी अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मृत्यु हुई थी। परिणामों से स्पष्ट हुआ कि इन मौतों का कोविड टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है।

11:30 AM 

Uttarakhand Truck Accident: उत्तराखंड के टिहरी में पलटा ट्रक, 10 लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तराखंड में आज एक गंभीर सड़क दुर्घटना सामने आई है। टिहरी से नरेंद्रनगर की ओर आते समय एक ट्रक रास्ते में पलट गया। अनुमान है कि ट्रक के नीचे करीब 10 लोग फंसे हो सकते हैं। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के नीचे दबे घायलों को निकालने की कोशिश की जा रही है, और ट्रक को उठाने के लिए क्रेन भी बुलाई गई है।

10:30 AM

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से होगी शुरू, आज भगवतीनगर से रवाना होगा पहला जत्था

Amarnath Yatra 2025

बाबा बर्फानी का दरबार सज गया है। भक्त दर्शन के लिए बेकरार हैं। जम्मू बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है। जम्मू के भगवती नगर निवास से यात्री बुधवार तड़के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए जत्थों को रवाना करेंगे। पहले जत्थे में 4000 से 5000 श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद है। 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 9 अगस्त को संपन्न होगी।

9:30 AM 

Brick Summit 2025 PM Modi Visit Ghana: घाना के लिए रवाना पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक विदेशी यात्रा पर हैं। इस यात्रा के चलते वे ग्लोबल साउथ के 5 प्रमुख देशों के दौरे पर रहेंगे। आठ दिनों की यात्रा में पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य ब्रिक्स समिट है। दूसरा और सबसे बड़ा उद्देश्य है वैश्विक कूटनीति में भारत की स्थिति को और मजबूत करना।

Rail One App: रेलवे का रेल वन मोबाइल एप लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस और भोजन तक मिलेंगी कई सुविधाएं

Rail One App ticket booking train running status food facilities on single plateform hindi news

Rail One App: भारतीय रेलवे ने नया Rail One मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। ये एक सुपर एप है जिसमें आपको रेलवे की सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

PM Modi Breaking News narendra modi Prime Minister Narendra Modi Today Breaking News India Prime Minister Bricks Summit 2025 PM Modi Ghana Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें