Today live Update: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नज़र है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़। जुड़े रहिए हमारे साथ…
इजराइल ने खामेनेई को बताया मॉडर्न हिटलर, कहा- ऐसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं
इजराइल और ईरान के बीच चल रहे तनाव ने गुरुवार को नया मोड़ ले लिया, जब इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को “मॉडर्न हिटलर” करार दिया। उन्होंने कहा, “ऐसे तानाशाह जिन्होंने हमेशा इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची है, उन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।”
1:00 pm
4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इन सीटों में गुजरात की दो, जबकि पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, केरल के नीलांबुर में 46% और पंजाब के लुधियाना नॉर्थ में 33% मतदान दर्ज किया गया है।
12:00 pm
टेस्टिंग के दौरान एलन मस्क के स्टारशिप रॉकेट में जोरदार धमाका
🚨BREAKING: SpaceX’s Starship just exploded during a static fire test.
This wasn’t a launch. It was supposed to be stationary. Controlled. Safe. pic.twitter.com/OI7cF8hnMw
— Brian Allen (@allenanalysis) June 19, 2025
दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप-36 रॉकेट टेक्सास स्थित स्टारबेस टेस्टिंग साइट पर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके के बाद उठी तेज़ लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा गया। यह हादसा भारतीय समयानुसार 19 जून की सुबह करीब 9:30 बजे हुआ।
12: 00 pm
SpiceJet की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, हैदराबाद से तिरुपति जा रहा विमान वापस लौटा
SpiceJet की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, हैदराबाद से तिरुपति जा रहा रहा था विमान#SpiceJet #Plane #flight pic.twitter.com/AbJuAwILXl
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 19, 2025
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद से प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तकनीकी दिक्कतों की वजह से हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की आपात लैंडिंग करानी पड़ी है।
11:45 am
इजराइल ने ईरान के परमाणु रिएक्टर पर किया हमला
इजराइल ने ईरान में अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया है। हमले के बाद हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना (IDF) ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी। अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। यह फैसिलिटी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। इसके साथ ही अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन होता है।
11: 00 am
दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
गुरुवार सुबह दिल्ली से लेह के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-2006 को तकनीकी खामी के चलते आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार करीब 180 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने निर्धारित समय पर दिल्ली एयरपोर्ट से लेह के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन लेह एयरस्पेस में पहुंचने से ठीक पहले तकनीकी समस्या का पता चला, जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को आपात रूप से लैंड कराया गया।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और तकनीकी टीम समस्या की जांच में जुटी है। फिलहाल सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनकी मंजिल तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
9:00 am
अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में की 15% की कटौती
Air India to reduce international services
on widebody aircraft by 15%
Move to ensure stability of operations, better efficiency and minimise inconvenience to passengersAir India remains in mourning on the tragic loss of 241 passengers and crew members aboard flight AI171. Our…
— Air India (@airindia) June 18, 2025
एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कटौती करने का फैसला लिया है। यह फैसला अभी से लेकर जुलाई के मध्य तक लागू रहेगा। टाटा समूह की यह एयरलाइन हाल ही में कई मुश्किलों का सामना कर रही है, जैसे सुरक्षा जांच बढ़ना, ईरान के हवाई क्षेत्र का बंद होना और दूसरी तकनीकी दिक्कतें।
दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा जांच और कड़ी कर दी गई है। इसी वजह से कई उड़ानों में देरी हो रही है या उन्हें रद्द करना पड़ रहा है। एयर इंडिया ने यात्रियों को हो रही इस परेशानी के लिए खेद जताया है और कहा है कि उनकी तकलीफ को कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
8:43 am
ईरान-इजराइल के बीच जंग सातवां दिन
ईरान-इजराइल के बीच जंग का आज सातवां दिन है। इजराइली हैकर्स ने सरकारी IRIB टीवी समेत कई न्यूज चैनल हैक कर लिए हैं। जिसमें महिलाओं के बाल काटते प्रदर्शन वाले वीडियो चलाए गए हैं।
8:00 am
देश के चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू
19 जून को गुजरात, बंगाल समेत चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू हो गए हैं। आपको बता दें 23 जून को इसके नतीजे आएंगे।
7:50 am
ईरान से निकाले गए भारत के 110 छात्र
ईरान-इजराइल जंग के बीच ईरान से 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचा। इन छात्रों को पहले सुरक्षित तौर पर ईरान से आर्मेनिया भेजा गया था, जहां से उन्हें भारत लाया गया। इन छात्रों में से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं, जो मुख्य रूप से मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान में रह रहे थे।
7:45 am
क्रोएशिया पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने क्रोएशियाई समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविक से मुलाकात की है। प्लेंकोविक ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष, इजरायल-ईरान की स्थिति पर चर्चा हुई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख भी जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। आपको बता दें किसी इंडियन प्रधानमंत्री का पहला दौरा है।
7:30 am
राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस का ‘महा-रोजगार मेला’
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 19 जून को जन्मदिन है। इस अवसर को खास बनाते हुए भारतीय युवा कांग्रेस ने एक बड़े आयोजन की घोषणा की है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 19 जून को ‘महा-रोजगार मेला’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 से ज्यादा कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी।
7:00 am
पाक आर्मी चीफ ने की ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका यात्रा के दौरान एक ऐसा बयान दिया जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की मांग की है। मुनीर का दावा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में ट्रम्प की अहम भूमिका रही है, और इसी के लिए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की मांग #DonaldTrump #AsimMunir #America #NobelPeacePrize pic.twitter.com/f6aDqInMkH
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 19, 2025
ट्रम्प-मुनीर की गोपनीय मीटिंग
जनरल असीम मुनीर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में एक बंद कमरे की गोपनीय बैठक की। इस बैठक में अमेरिकी प्रशासन के कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने बताया कि ट्रम्प खुद इस मुलाकात के मेज़बान थे। इसकी वजह यह बताई गई कि मुनीर ने ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करने की बात की है।
बैठक के बाद ट्रम्प ने कहा, “मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं, और जनरल मुनीर से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
पीएम मोदी ने ट्रम्प से फोन पर की बातचीत
इस मुलाकात से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर सीधे संवाद और भारत की रणनीतिक कार्रवाई का नतीजा था, इसमें अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं हुई।
भारत सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि भारत कभी भी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और न ही करेगा। मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया और केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।