/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wWtBWTDA-bansal-news-1.webp)
10:43AM
वडोदरा पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 15
गुजरात के वडोदरा में हुए दर्दनाक पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। प्रशासन और राहत दलों द्वारा जारी तलाशी अभियान के बावजूद अब भी तीन लोग लापता हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कई लोग पुल से गुजर रहे थे और अचानक उसका एक हिस्सा टूट गया। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने गहरी चिंता व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
10:23AM
अमेरिका तांबे पर लगाएगा 50% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को तांबे के आयात पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों, पावर ग्रिड और उपभोक्ता वस्तुओं के निर्माण को समर्थन देने के लिए उठाया गया है। घोषणा के तुरंत बाद कॉमेक्स पर तांबे के वायदा भाव में 12% से ज्यादा की तेजी आई और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
10:00AM
मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों में 30 हजार पदों पर भर्ती
[caption id="attachment_855453" align="alignnone" width="889"]
MP Power Sector Job Vacancies 2025[/caption]
मध्यप्रदेश सरकार ने बिजली कंपनियों में 30,000 नए पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान किया है, जिसमें सबसे पहले आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को मौका दिया जाएगा। इससे उन युवाओं को भी उम्मीद जगी है जो आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी कोर्स कर चुके हैं। यह फैसला लंबे समय से रेगुलर भर्ती की राह देख रहे कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है।
09:03AM
08:11AM
भोपाल-उज्जैन के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
[caption id="attachment_855410" align="alignnone" width="889"]
Bhopal Ujjain Special Train[/caption]
रेल मंत्रालय ने भोपाल और उज्जैन के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 10 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से भोपाल चलेगी, और 11 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से उज्जैन के लिए रोजाना चलेगी। यह ट्रेन विशेष रूप से महाकाल लोक और महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आने-जाने वालों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।
07:43AM
छात्रसंघ चुनावों पर MP हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते में मांगा जवाब
मध्यप्रदेश में 2017 से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं। इस पर जबलपुर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि छात्र राजनीति न होने से राज्य राष्ट्रीय नेतृत्व की दौड़ में पिछड़ जाएगा। कोर्ट ने 16 विश्वविद्यालयों को 3 हफ्ते में जवाब देने को कहा है, अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी।
07:10AM
छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर NHM संविदा कर्मचारी
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के करीब 16 हजार संविदा कर्मचारी 10 जुलाई से 17 जुलाई तक चरणबद्ध आंदोलन पर हैं। वे ग्रेड पे, वेतन विसंगति, जॉब सिक्योरिटी और पब्लिक हेल्थ कार्ड जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि ‘मोदी की गारंटी’ में वादों के बावजूद सरकार ने समस्याओं का समाधान नहीं किया।
06:35AM
CG कस्टम मिलिंग घोटाले में अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश कर विधिवत गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन्होंने राइस मिलर्स से करोड़ों की अवैध वसूली की।
घोटाले में भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और जबरन वसूली की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस रिमांड के दौरान अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है, जिसमें और नाम सामने आ सकते हैं।
06:00AM
मध्यप्रदेश में मूसलधार बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के 21 जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई, वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 37 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल, नरसिंहपुर, श्योपुर, गुना, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे झांसी घाट पुल जलमग्न हो गया और नरसिंहपुर-जबलपुर मार्ग बाधित हो गया है। सेठानी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 5 फीट नीचे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gurugram-tenis-player-shoot.webp)
Bihar-Election-2025-SC[/caption]/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ED-Raid-.webp)
चैनल से जुड़ें