/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/imdFOv9K-77ceKZCJ-Breaking-News.webp)
bhopal ed raid Breaking-News
Today Latest News 3 July : आज 3 जुलाई 2025 को देश और दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है, जहां तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मध्यप्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है, क्योंकि MPESB अब SSC मॉडल अपनाने जा रहा है।
11.00 PM
CAQM के आदेश को लेकर बैकफुट पर दिल्ली सरकार
दिल्ली में 1 जुलाई 2025 से लागू हुए CAQM के आदेश को लेकर अब रेखा गुप्ता सरकार बैकफुट पर आ गई है। इस नियम को लागू करने के सिर्फ 3 दिन बाद ही सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। दिल्ली सरकार ने CAQM से इसे तुरंत अमल में लाने से पहले मंथन करने का आग्रह किया है। इस आदेश को फिलहाल के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। वहीं इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साध रही है।
3.20 PM
मंडी के तुनाग में बादल फटने से तबाही, 40 घर बहे, संपर्क पूरी तरह टूटा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तुनाग क्षेत्र में सोमवार रात बादल फटने से भारी तबाही मची। तेज बाढ़ ने करीब 40 घरों को बहा दिया और पूरा बाजार मलबे में तब्दील हो गया। इलाके का संपर्क मंडी मुख्यालय से पूरी तरह कटा हुआ है। बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क बंद है, जिससे राहत सामग्री हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही है। स्थानीय लोग अब भी भय और संकट में हैं
2.30 PM
Patanjali को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका
Patanjali को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है, 'च्यवनप्राश' के भ्रामक विज्ञापन पर HC पर रोक लगा दी है।
2.00 PM
अकेले दम पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव लड़ेगी। हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
माली में तीन भारतीयों का अपहरण
माली में तीन भारतीयों के अपहरण की खबर ने विदेश मंत्रालय को सतर्क कर दिया है। अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो चुका है और अब तक 3.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इधर, छत्तीसगढ़ में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर नया केस दर्ज हुआ है जबकि असम में नरबलि बयान पर सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आइए जानते हैं आज की बड़ी खबरें विस्तार से।
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा चार बच्चों समेत पांच की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Hapur-Road-Accident-4-children-1-adult-died-in-fatal-canter-bike-crash-zxc--750x472.webp)
हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-334 पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार चार मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
11:45 AM
यूपी में अगले दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update-temperature-rise-and-thunderstorm-alert-in-lucknow-balia-zxc-1-350x250.webp)
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान गरज के साथ छींटे और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। बुंदेलखंड, विंध्य और एमपी से सटे इलाकों में गुरुवार-शुक्रवार को अच्छी बारिश की संभावना है।
10:40 AM
MP में SSC जैसा परीक्षा मॉडल लागू करेगा ESB
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPESB-Exam-Pattern-350x250.webp)
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल अब SSC मॉडल अपनाने जा रहा है। इससे एक जैसे पदों की परीक्षाएं एक साथ ली जाएंगी। परीक्षार्थियों को अलग-अलग फीस नहीं देनी होगी और समय की भी बचत होगी। प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
10:24 AM
माली में आतंकियों ने 3 भारतीयों का किया अपहरण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6myMrizv-bansal-news-1.webp)
माली में 1 जुलाई को अल-कायदा से जुड़े संगठन JNIM ने तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया। यह घटना डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई।
भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए माली सरकार से तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है। भारतीय दूतावास लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में है।
8:10 AM
नरबलि के बयान पर सृष्टि रघुवंशी पर असम में दर्ज केस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6L2V7Ohg-Raja-Raghuwanshi-Murder-Case-350x250.webp)
राजा रघुवंशी मामले में पुराने वीडियो के आधार पर सृष्टि रघुवंशी पर IPC (BNS) की धारा 196(2), 299 और 302 के तहत केस दर्ज हुआ है। उन्होंने राजा की हत्या को नरबलि बताया था। पुलिस का मानना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
7:40 AM
रायपुर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर फिर केस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-07-03T082722.557-350x250.webp)
रायपुर के कारोबारी गजानंद सिंह की शिकायत पर रोहित तोमर और साथियों के खिलाफ अवैध वसूली, धमकी और ऋणियों के संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों ने चेक, स्टांप और ज़मीन के दस्तावेज भी लिए।
6:30 AM
मध्यप्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-Rain-damoh-panna-katni-maihar-imd-alert-hindi-news-zvj-350x250.webp)
भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम सहित 27 जिलों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 3 जुलाई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
6:10AM
अमरनाथ यात्रा 2025 का पहला जत्था रवाना
/bansal-news/media/post_attachments/lingo/gnt/images/story/202507/6864b6e34cb6e-amarnath-yatra-023437594-16x9.jpg)
जम्मू से अमरनाथ यात्रा 2025 के पहले जत्थे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा संचालित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- CG Ration Distribution: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, तीन महीने के चावल मिल रहे एक साथ, 31 जुलाई तक अवधि बढ़ी
यह भी पढ़ें- UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो दिन छिटपुट बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना
यह भी पढ़ें- Raja Murder Case: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि पर FIR दर्ज, वीडियो में राजा की हत्या को बताया था नरबलि
यह भी पढ़ें- Hapur Road Accident: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से चार बच्चों समेत पांच की मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें