रायपुर। प्रदेश में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेजी से चल रही है। बिष्णु देव सराय आज सीएम पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। साथ ही राजधानी रायपुर में पार्किंग पार्किंग के साथ ही पूरा रूट मैप जारी किया गया है।
साइंस कॉलेज मैदान में होगा समारोह
नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। रायपुर की सड़कों में VIP मूवमेंट के चलते जाम के हालात भी बन सकते हैं। इससे बचने के लिए VIP लोगों की गाड़ियों से लेकर आम नागरिकों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पीएम पहले भोपाल फिर आएंगे रायपुर
प्रधानमंत्री मोदी कल (13 दिसंबर) को दिल्ली से सुबह 9.50 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे जहां से 20 मिनट का सफर तय कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले शपथग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। करीब 1 बजे प्रधानमंत्री भोपाल से रायपुर रवाना होंगे। वे रायपुर पहुंचेंगे और साइंस कॉलेज ग्राउंड तक शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा ।
मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी को लेकर साइंस कॉलेज में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में कहां से किनकी एंट्री होगी, सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी, इन तमाम मुद्दों को लेकर योजना बन चुकी है।
ओम माथुर ने कही ये बात
इस मौके पर ओम माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बदलबो का नारा पूरा किया। हम उसका उत्सव मनाने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम के लिए मंत्रिमंडल के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। वहीं पीएम मोदी का स्वागत एक थीम सॉन्ग के साथ होगा। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे इस थीम सॉन्ग के साथ स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
ये भी पढ़ें:
नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन, मंत्री पद के लिए इन विधायकों दावेदारी मजबूत
Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो अब संभालेंगे राजस्थान की कमान
CG News: आज से ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होगें अब राजस्थान के नए CM, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम
CGBSE Time Table: जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल