Advertisment

MP Self Employment News: आज MP के 7 लाख युवाओं को स्‍वरोजगार की मिलेगी सौगात, मुरैना में होगा राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम

MP Self Employment News: आज MP के 7 लाख युवाओं को स्‍वरोजगार की मिलेगी सौगात, मुरैना में होगा राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम।

author-image
Preetam Manjhi
MP Self Employment News: आज MP के 7 लाख युवाओं को स्‍वरोजगार की मिलेगी सौगात, मुरैना में होगा राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम

   हाइलाइट्स

  • आज MP के 7 लाख युवाओं को स्‍वरोजगार की मिलेगी सौगात।
  • मुरैना में होगा राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम।
  • 5151 करोड़, 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि का होगा वितरण।
Advertisment

MP Self Employment News: आज मध्यप्रदेश के 7 लाख से ज्यादा युवाओं को स्वारोजगार की सौगात मिलने जा रही है। मुरैना में CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें CM स्वरोजगार के लिए युवाओं को 5151 करोड़, 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि का वितरण करेंगे।

मुरैना कृषि उपज मंडी परिसर में रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभा आयोजित होगी। आयोजित कार्यक्रम में CM यादव 4 जिलों के अनूपपुर, बड़वानी और दमोह के साथ छतरपुर के हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे।

आपको बता दें, कि एक साथ 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। सबसे ज्यादा 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 4510 करोड़ का ऋण वितरित किया जाएगा।

Advertisment

संबंधित खबर:Interim Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट आज 11 बजे, प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे,  कैबिनेट की बैठक शुरु, थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचेंगीं

इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख रुपये का ऋण वितरण होगा। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख रुपये, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख तथा 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये की  सहायता दी जाएगी।

   सीएम इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM डॉ मोहन यादव मुरैना में करीब 4 घंटे 40 मिनट रहेंगे। सुबह 11 बजे सीएम का हेलिकाप्टर बटालियन हैलीपेड पर लेंड होगा। 11.30 बजे कलेक्ट्रेट में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में चम्बल संभागीय समीक्षा बैठक करेंगे।

Advertisment

इसके बाद 1 बजे मुरैना से ही ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे, जो कि वर्चुअल होगा। सीएम दोपहर 1.55 बजे शहर में जन आभार यात्रा निकालेंगे। इसके बाद 2.30 बजे मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लाड़ली बहनों के खातों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की माह  सितम्बर और अक्टूबर  2023 में  घरेलू एलपीजी सिलेंडर की अनुदान राशि 118.09 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन करेंगे। शाम पौने चार बजे CM यादव मुरैना से रवाना होंगे।

संबंधित खबर:AIIMS Bhopal News: एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, 59 साल के पिता ने किडनी देकर बचाई 32 साल के बेटे की जान; 1 रुपया भी नहीं हुआ खर्च

Advertisment

   CM इन योजनाओं में भी स्वरोजगार देंगे

प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम द्वारा 905 को 56 करोड़ 60 लाख रुपये का ऋण।

संत रविदास स्वरोजगार योजना से 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार रुपये का ऋण।

डा. आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना से 65 को 13 लाख 35 हजार रुपये का ऋण।

सावित्री बाई फुले सहायता योजना से 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार रुपये का ऋण ।

भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना से 61 को 2 करोड़ 12 लाख 4 हजार रुपये का ऋण।

टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना से 93 को 43 लाख 73 हजार रुपये का लोन।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख रुपये का ऋण।

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम और स्वरोजगार योजना में 27 युवाओं को एक करोड़ 16 लाख 70 हजार।

मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में 9 लोगों को 5.89 लाख का ऋण।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें