
हाइलाइट्स
- इमरान ब्रदर्स का ₹1000 करोड़ का कारोबार
- हापुड़ में हाजी यासीन और सहयोगियों पर शिकंजा
- 4 शहरों में रेड से मचा हड़कंप
UP Meat Traders IT Raid: उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहरों—संभल, बरेली, गाजियाबाद और हापुड़—में मीट कारोबार से जुड़े बड़े नामों के ठिकानों पर सोमवार तड़के इनकम टैक्स (आयकर) और जीएसटी विभाग की टीमों ने एक बड़ी संयुक्त छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई ₹1000 करोड़ के कारोबार से जुड़े हाजी इमरान और हाजी इरफान (इरफान इंडिया फ्रोजन फूड के मालिक) और शकील कुरैशी (मार्या फ्रोजन कंपनी) के परिसरों पर केंद्रित है। लगभग 70 सरकारी गाड़ियों और 200 से अधिक कर्मचारियों की टीम इस ऑपरेशन में लगी है। सुरक्षा के लिए पीएसी (PAC) को भी तैनात किया गया है। विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अनियमितताओं की जानकारी मिली है, जिसके बाद यह गहन जाँच शुरू की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VUJ2IX34-ezgif.com-animated-gif-maker-2-300x169.gif)
4 शहरों में रेड से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में मीट के बड़े कारोबारियों पर सोमवार सुबह से ही आयकर विभाग (Income Tax Department) और जीएसटी की टीम (GST Team) ने संयुक्त रूप से एक बड़ा छापा मारा है। यह कार्रवाई संभल, बरेली, गाजियाबाद और हापुड़ जैसे चार महत्वपूर्ण शहरों में चल रही है। सूत्रों के अनुसार, इस महा-छापेमारी में 70 से भी अधिक सरकारी गाड़ियों में भरकर अधिकारी पहुंचे हैं और एक साथ कई ठिकानों पर जाँच कर रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
1. इमरान ब्रदर्स का ₹1000 करोड़ का कारोबार
संभल (Sambhal) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में आयकर टीम ने हाजी इमरान (Haji Imran) और हाजी इरफान (Haji Irfan) के घरों और फैक्ट्री को निशाना बनाया है। हाजी इरफान की कंपनी इंडिया फ्रोजन फूड (India Frozen Food) मीट कारोबार में बड़ा नाम है। बताया जा रहा है कि इन दोनों भाइयों का संयुक्त कारोबार लगभग एक हजार करोड़ रुपये के आसपास है। टीम इनके घर और फैक्ट्री के साथ-साथ कंपनी के चार बड़े अधिकारियों के आवासों पर भी गहन तलाशी ले रही है।
2. शकील कुरैशी की मार्या फ्रोजन
बरेली (Bareilly) में मीट कारोबारी शकील कुरैशी की कंपनी मार्या फ्रोजन (Marya Frozen) पर भी रेड चल रही है। शकील कुरैशी उस बिल्डिंग के मालिक भी हैं, जहाँ संभल में इंडिया फ्रोजन का कारोबार चलता है। शकील ने अपना कारोबार करीब 2003 में शुरू किया था और उनके समूह की कंपनियाँ मिडिल ईस्ट (Middle East), एशिया-पैसिफिक (Asia-Pacific) और अफ्रीकी देशों (African Countries) तक अपने उत्पाद भेजती हैं। यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं की जाँच के लिए की जा रही है।
3. हापुड़ में हाजी यासीन और सहयोगियों पर शिकंजा
हापुड़ जिले में मीट कारोबारी हाजी यासीन (Haji Yaseen) के यहाँ भी छापेमारी जारी है। उनकी मीट फैक्ट्री गाजियाबाद में स्थित है। इसके अलावा, उनसे जुड़े दाना कारोबारी असलम कुरैशी (Aslam Qureshi) और कंपनी के वकील नितिन गर्ग (Nitin Garg) के घरों पर भी एक साथ छापा मारा गया है। हापुड़ की आवास विकास कॉलोनी, श्रीनगर और तीन अन्य स्थानों पर भी टीमें जाँच कर रही हैं।
200 कर्मचारियों की टीम, सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे ऑपरेशन में विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ करीब 200 कर्मचारियों की एक बड़ी टीम लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए संभल, बरेली और हापुड़ में पीएसी (PAC - Provincial Armed Constabulary) के जवानों को तैनात किया गया है। टीम को संदेह है कि इन कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी (Tax Evasion) की गई है।
2022 में भी हुई थी छापेमारी
यह पहली बार नहीं है जब शकील कुरैशी की कंपनी पर आयकर विभाग की नज़र पड़ी है। दिसंबर 2022 में भी विभाग ने उनके स्लॉटर हाउस (Slaughter House) और ऑफिस पर रेड डाली थी, जिससे कई अहम दस्तावेज सामने आए थे। हालांकि, उस समय कंपनी ने इसे रूटीन जाँच (Routine Check) बताया था और किसी भी गड़बड़ी से इनकार कर दिया था। इस बार की कार्रवाई पिछली जाँचों से मिली जानकारी के आधार पर और भी व्यापक मानी जा रही है।
Shivpal Yadav Said Bsp: मुलायम के शिवपाल का BSP पर हमला, अपना अस्तित्व खत्म कर चुकी हैं मायवती, वो अब BJP की “बी” टीम है
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/foG7rkOS-ezgif.com-animated-gif-maker-1.gif)
Shivpal Yadav Said Bsp: उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में उबाल आना शुरू हो गया है। प्रदेश के सैफई विधान सभा सीट से विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिवपाल यादव सोमवार को इटावा जा रहे थे, मगर उन्होंने अपने काफिले को थोड़े समय के लिए सेंट्रल स्टेशन के पास रूकवाया था मौके पर कार्यकर्ता ने उनका स्वागत भी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें