Advertisment

April Bank Holiday: आज पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें Full List

आज से अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। फायनेंशियन क्लोजिंग के चलते आज 1 अप्रैल को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। यहां चेक करें April Bank Holiday 2024 की Full List

author-image
Preeti Dwivedi
Bank Holiday in April 2024: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

April Bank Holiday 2024 Full List: आज से अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। फायनेंशियन क्लोजिंग के चलते आज 1 अप्रैल को (1 Arpil Bank Holiday) पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी इस महीने यानी अप्रैल में बैंक संबंधी कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं तो आपको भी पहले पता कर लेना होगा कि अप्रैल 2024 में ​30 दिनों में से कितने दिन बैंकों में अवकाश होगा।

आपको बता दें आरबीआई (RBI) द्वारा हर महीने बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List 2024) जारी की जाती है। इसमें कुछ हॉलिडे नेशनल होते हैं। कुछ छुट्टियां राज्यों के अनुसार निर्धारत की जाती हैं।

   अप्रैल में आएंगे बड़े त्योहार, बैंक रहेंगे बंद

आपको बता दें अप्रैल के महीने में चैत्र नवरात्रि, ईदुल फित्र और राम नवमीं सहित कई बड़े त्योहार आएंगे। इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा। जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे ।

Advertisment

   लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक

अप्रैल में 9 तारीख से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इसी दिन हिन्दू नववर्ष यानी विक्रम संवत की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरे दिन यानी 10 अप्रैल को झूलेलाल जयंती है। इन दो दिनों की छुट्टियों के बाद 11 अप्रैल को ईदुल फित्र है। इसी दिन गणगौर तीज व्रत भी है। जिसके चलते तीन दिन तक लगातार अप्रेल में बैंकों में अवकाश रहेगा।

  दो शॉर्ट वीकेंड

13 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार, 14 अप्रैल को तीसरा रविवार रहने के चलते लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी के बाद 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और 28 अप्रैल को रविवार होने से एक बार फिर लगातार बैंक बंद रहेंगे।

   17 अप्रैल को रामनवमीं पर बैंक हॉ​लिडे

अप्रैल में ही 17 तारीख को बुधवार के दिन श्रीराम नवमीं आएगी। इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसी दिन जवारे विसर्जन भी है।

Advertisment

   30 में से 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें अप्रैल का महीना 30 दिन का होता है। जिसमें से 14 दिन देश के अलग—अलग राज्यों में मिलाकर बैंक बंद रहेंगे। नए वित्त वर्ष के पहले 1 अप्रैल को सालाना क्लोजिंग के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।

   अप्रैल 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

1 अप्रैल: सालाना क्लोजिंग के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

7 अप्रैल: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

9 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के चलते बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

Advertisment

10 अप्रैल: ईदुल फित्र के चलते कोच्चि, मध्यप्रदेश और केरल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

11 अप्रैल: ईद के चलते से चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

13 अप्रैल: दूसरे शनिवार है, जिसके चलते पूरे देश में बैंक रहेंगे।

14 अप्रैल: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल: बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंकों में अवकाश रहेगा।

17 अप्रैल: श्रीरामनवमीं के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

20 अप्रैल: गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

21 अप्रैल: रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

27 अप्रैल: चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

28 अप्रैल: महीने का आखिरी रविवार है। जिसके चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें