हाइलाइट
-
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में मनेगी संकटष्ठी चतुर्थी।
-
आज गणेश जी को लगेगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
-
परिसर के 40 मंदिरों में किया जाएगा ध्वजा पूजन।
-
महाकाल की तर्ज दर्शन व्यवस्था।
Sankashti Chaturthi 2024: विघ्न हरण, मंगल करण गौरी पुत्र गणेश भगवान गणेश जी का व्रत आज संकट चतुर्थी पर किया जा रहा है। आज माघ महिने के कृष्ण पक्ष की संकट चतुर्थी मनाई जा रही है। सभी कामों को बनाने वाले भगवान गणेश जी से सभी संकटों का नाश के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है।
इस शुभ अवसर पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा। मंदिर में भगवान गणेश का आज सवा लाख लड्डुओं से भोग लगेगा।
संबंधित खबर:MP News: आज CM मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात, इन विषयों पर होगी चर्चा
3 दिन लगता है मेला
आज संकट चतुर्थी है, जिसे तिल चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024) भी कहा जाता है। इस अवसर पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 3 दिनों के लिए मेला लगता है। साथ ही कई धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ, हवन, पूजन किया जाता है। आज इस विशेष अवसर पर खजराना के मंदिर में गणपति बप्पा को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगेगा।
संबंधित खबर:Sakat Chauth 2024: सकट चौथ पर आज जरुर करें ये उपाय, दूर होंगे सभी कष्ट
ध्वजा पूजन
आज मेले के शुरू होगा साथ ही परिसर के 40 मंदिरों में ध्वजा पूजन किया जाएगा। इसके लिए मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है। मंदिरों को सजाया गया है, साथ ही रास्तों में भी सजावट की गई है।
दर्शन व्यवस्था
मंदिर आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन की व्यवस्था महाकाल मंदिर की तर्ज पर की गई है। ताकि आए हुए श्रद्धालुओं को लाइन में नहीं लगना पड़े और परेशानी न हो।