Advertisment

CG News: छेड़खानी रोकने के लिए पिता ने हटाई बेटी की व्हाट्सएप से डीपी, मनचलों ने कर दिया कटर से हमला

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक पिता ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ रोकने के लिए उसके व्हाट्सएप से डीपी हटा दी।

author-image
Bansal news
CG News: छेड़खानी रोकने के लिए पिता ने हटाई बेटी की व्हाट्सएप से डीपी, मनचलों ने कर दिया कटर से हमला

हाइलाइट्स

  • पिता ने हटाई बेटी के व्हाट्सएप से डीपी
  • मनचलों ने लड़की के पिता पर किया हमला
  • युवक की बेटी को छेड़ते थे हमलावर
Advertisment

CG News: भिलाई में एक पिता ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ रोकने के लिए उसके व्हाट्सएप से डीपी हटा दी। इससे नाराज होकर 6 से ज्यादा मनचलों ने लड़की के पिता पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया।

छावनी थाना क्षेत्र के बैकुंठधाम (CG News) में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।

जयप्रकाश की बेटी को छेड़ते थे मनचले

बता दें कि जयप्रकाश चौहान हुडको क्वार्टर बैकुंठ धाम (CG News) वार्ड 33 का निवासी है। रोजी मजदूरी का काम करने वाले जयप्रकाश का आरोप है कि कुछ लड़के उसकी बेटी को आए दिन छेड़ते थे।

Advertisment

पिता ने हटाई व्हाट्सएप से डीपी

बुधवार को आरोपी लड़के मोबाइल में जयप्रकाश की बेटी का फोटो एक-दूसरे को दिखा रहे थे। लड़की के पिता ने जब ये देखा तो उसने घर पहुंचकर बेटी के व्हाट्सएप से उसकी फोटो हटा दी।

कटर से किया हमला

उसके बाद जयप्रकाश उन लड़कों के पास गया और उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी। इस बात को लेकर लड़कों ने लड़की के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।

इसमें 6 लड़के शामिल थे। इन लड़कों ने जयप्रकाश पर कटर से हमला किया। जयप्रकाश के सिर पर हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG News: भिलाई में कपल्स ने विधायक से मांगा OYO रूम, बोले- पार्क में तो बैठने दो, आपने सब बंद करा दिया, कहां जाएं

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार, आगामी 5 दिनों में बढ़ सकता है तापमान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें