Advertisment

भीड़ से बचने के लिए घर पर हुई थी 12वीं की परीक्षा, अब कॉपियां जमा करने लग रही भीड़

भीड़ से बचने के लिए घर पर हुई थी 12वीं की परीक्षा, अब कॉपियां जमा करने लग रही भीड़

author-image
News Bansal
भीड़ से बचने के लिए घर पर हुई थी 12वीं की परीक्षा, अब कॉपियां जमा करने लग रही भीड़

राजनांदगांव: कोरोना काल में जहां छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए 12वीं की परीक्षाएं घर पर आयोजित की गई, वहीं दूसरी तरफ अब उन्हीं कॉपियों को जमा करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। यहा हालात छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के स्कूल के हैं, जहां 12वीं की परीक्षा की कॉपियां जमा करने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Advertisment

दरअसल, 12वीं की कॉपियां जमा करने का सिलसिला 6 जून से शुरू हुआ है। इसके बाद से राजनांदगांव के स्कूल में छात्रों की भीड़ लग रही है। हालात ये हैं कि छात्रों को लाइन लगानी पड़ रही है और घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। जिले के 417 स्कूलों के 20 हजार 869 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है।

आंसर शीट पर लिखना होगा ये सब

सीजीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की उत्तर पुस्तिकाएं (CGBSE 12th Board Exam 2021 Answer Sheet) को जमा करते समय उसपर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। छात्रों को खुद पेपर लिखना और जमा करना होगा। प्रत्येक छात्र को उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर सभी जरूरी डीटेल्स जैसे रोल नंबर, रोल कोड, नाम, विषय का नाम, हस्ताक्षर और विषय कोड लिखना होगा।

cg news in hindi mp news in hindi cg board exam chattisgarh news cg news in hindi chattisgarh board 12th cg board 12th examination answersheet of 12th board exam collecting copies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें