/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/GHGGGGGGGGGGGGG.jpg)
TMKOC: मशहूर पारिवारिक शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कौन नहीं जानता। इसे भारत के सबसे बड़े और हिट शोज में से शुमार किया जाता है। इस शो को अब तक 14 साल हो चुके है लेकिन अभी भी दर्शकों का प्यार इस शो पर बरकरार है। वहीं तारक मेहता शो के एक अहम किरदार चंपक चाचा यानि अमित भट्ट के चोटिल होंने के खबर सामने आ रही है।
चंपक चाचा हुए चोटिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक सीन के लिए एक्टर अमित भट्ट को भागना था, लेकिन भागते हुए एक्टर ने अपना बैलेंस खो दिया और वो जोर से गिर गए। गिरने की वजह से उन्हें काफी गंभीर चोटें आई है। इस कारण डॉक्टर्स ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। वहीं बता दें कि चोट के कारण वो फिल्हाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है।
बता दें कि दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला यह टीवी शो को अब 14 साल पूरे हो चुके है। 2008 में शुरू होंने के बाद से लेकर अब तक इस शो के लिए फैंस की दिवानगी देखने लायक है। शो के लगभग सभी किरदारों को जनता से खूब प्यार मिला है। वहीं बताते चलें कि शो के फेमस किरदार जेठालाल के पिता के किरदार में अमित भट्ट पिछले 14 साल से नजर आ रहे है। उनकी और जेठालाल की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें