Advertisment

TMKOC: तारक मेहता शो के चंपक चाचा घायल, शूटिंग से लिया ब्रेक

author-image
Bansal News
TMKOC: तारक मेहता शो के चंपक चाचा घायल, शूटिंग से लिया ब्रेक

TMKOC: मशहूर पारिवारिक शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कौन नहीं जानता। इसे भारत के सबसे बड़े और हिट शोज में से शुमार किया जाता है। इस शो को अब तक 14 साल हो चुके है लेकिन अभी भी दर्शकों का प्यार इस शो पर बरकरार है। वहीं तारक मेहता शो के एक अहम किरदार चंपक चाचा यानि अमित भट्ट के चोटिल होंने के खबर सामने आ रही है।

Advertisment

चंपक चाचा हुए चोटिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक सीन के लिए एक्टर अमित भट्ट को भागना था, लेकिन भागते हुए एक्टर ने अपना बैलेंस खो दिया और वो जोर से गिर गए। गिरने की वजह से उन्हें काफी गंभीर चोटें आई है। इस कारण डॉक्टर्स ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। वहीं बता दें कि चोट के कारण वो फिल्हाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है।

बता दें कि दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला यह टीवी शो को अब 14 साल पूरे हो चुके है। 2008 में शुरू होंने के बाद से लेकर अब तक इस शो के लिए फैंस की दिवानगी देखने लायक है। शो के लगभग सभी किरदारों को जनता से खूब प्यार मिला है। वहीं बताते चलें कि शो के फेमस किरदार जेठालाल के पिता के किरदार में अमित भट्ट पिछले 14 साल से नजर आ रहे है। उनकी और जेठालाल की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते है।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah taarak mehta ka ooltah chashmah news Amit Bhatt Amit Bhatt gets injured champak chacha who is Amit Bhatt चंपक चाचा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें