Advertisment

Rajya Sabha News: TMC सांसद ने दिया RS से इस्तीफा, सौगत रॉय बोले- त्रिवेदी ग्रासरूट नेता नहीं थे, उनका जाना कोई झटका नहीं

TMC सांसद ने दिया RS से इस्तीफा, सौगत रॉय बोले- त्रिवेदी ग्रासरूट नेता नहीं थे, उनका जाना कोई झटका नहीं, TMC MP resigns from Rajya sabha news

author-image
Bansal news
Rajya Sabha News: TMC सांसद ने दिया RS से इस्तीफा, सौगत रॉय बोले- त्रिवेदी ग्रासरूट नेता नहीं थे, उनका जाना कोई झटका नहीं

नई दिल्ली। (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद दिनेश त्रिवेदी के राज्यसभा (Rajya Sabha News) की सदस्यता की इस्तीफा देने की घोषणा के बाद शुक्रवार को कहा कि उनका फैसला चौंकाने वाला है, लेकिन यह उसके लिए कोई झटका नहीं है। पार्टी प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने यह भी कहा कि इतना बड़ा फैसला करने से पहले त्रिवेदी को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करनी चाहिए थी।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेलमंत्री त्रिवेदी ने ‘‘पश्चिम बंगाल में हिंसा’’ और ‘‘घुटन’’ का हवाला देते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की, हालांकि आसन की तरफ से उनकी इस पेशकश को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि इसके लिए उन्हें समुचित तरीका अपनाना पड़ेगा। उच्च सदन में बजट पर चर्चा के दौरान त्रिवेदी ने यह घोषणा की।

तृणमूल नेता विवेक गुप्ता ने कहा

 ‘‘दिनेश जी के खिलाफ मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि वह राजनीति में बहुत वरिष्ठ हैं, लेकिन उनके फैसले से हम स्तब्ध हैं।’’ यह पूछे जाने पर क्या यह तृणमूल कांग्रेस के लिए झटका है तो उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के लिए झटका नहीं है। हम लोगों के लिए व्यक्तिगत झटका है क्योंकि उनके साथ कई साल तक काम किया और बहुत कुछ सीखा है।’

पूर्व सांसद गुप्ता के मुताबिक

’जहां तक मेरी जानकारी है कि उन्होंने दीदी से इस बारे में चर्चा नहीं की थी। उनको बात करनी चाहिए थी। अगर उनके इरादे कुछ और हैं तो बात अलग है।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ यह पहली बार सुनने में आया है कि उनको घुटन हो रही है। उनको पिछले चुनाव में बैरकपुर से अर्जुन सिंह ने हराया था। ऐसे में क्या वह भाजपा और अर्जुन सिंह द्वारा की गई हिंसा की ओर इशारा कर रहे हैं?’’ गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने त्रिवेदी को कई बार राज्यभा भेजा, रेल मंत्री बनाया और पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया। ऐसे में उनको पार्टी से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।

Advertisment
Bansal News bengal news political news dinesh trivedi rajya sabha news sansad istifa tmc government
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें