Advertisment

केएमसी चुनाव में टीएमसी 112 पर बढ़त, भाजपा सिर्फ पांच सीटों पर आगे

author-image
Bansal News
केएमसी चुनाव  में टीएमसी 112 पर बढ़त, भाजपा सिर्फ  पांच सीटों पर आगे

कोलकाता। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है, जहां उसके उम्मीदवार 112 वार्डों में आगे चल रहे हैं और 13 सीटों पर जीत के करीब हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पांच वार्डों में आगे चल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि केएमसी के 144 वार्ड में चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई।आयोग के एक अधिकारी ने कहा, 'रुझानों के अनुसार तृणमूल ने 112 वार्डों में बढ़त बना ली है। भाजपा पांच वार्ड में और माकपा तथा कांग्रेस एक-एक वार्ड में आगे चल रही हैं।' राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि वार्ड नंबर 117 में टीएमसी उम्मीदवार अमित सिंह और वार्ड नंबर 119 में काकोली बाग जीत गए हैं।

Advertisment

देबाशीष कुमार ने जीत हासिल की

लोकसभा सांसद और पांच बार की पार्षद माला रॉय ने लगातार छठी बार वार्ड संख्या 88 में अपनी सीट बरकरार रखी, और टीएमसी विधायक और मौजूदा पार्षद देबाशीष कुमार ने भी वार्ड संख्या 85 में जीत हासिल की। टीएमसी विधायक और मौजूदा पार्षद अतिन घोष उत्तरी कोलकाता के वार्ड नंबर 11 में आगे चल रहे हैं। वार्ड नंबर 13 में पार्टी के अनिंद्य राउत अन्य से आगे हैं।वार्ड संख्या 22, 23, 41, 42 और 50 पर भाजपा और वार्ड संख्या 45 पर कांग्रेस आगे चल रही है। वार्ड संख्या 103 पर माकपा आगे चल रही है।केएमसी को 144 प्रशासनिक वार्डों में विभाजित किया गया है जिन्हें 16 नगरों में बांटा गया है।दो बूथों पर बम फेंकने सहित हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने रविवार को केएमसी चुनावों को प्रभावित किया, जब​​कि लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। टीएमसी 2010 से ही केएमसी में सत्ता पर काबिज है। 2015 में हुए पिछले केएमसी चुनावों में, इसने 124 सीटें जीती थीं, जबकि वाम मोर्चा को 13 सीटें मिली थीं। भाजपा और कांग्रेस ने क्रमश: पांच और दो सीटों पर जीत हासिल की थीं।

Breaking News bansal bhopal news bansal news today latest news Hindi News Channel MP MP Breaking News In Hindi Today MP Samachar in Hindi news in hindi election election news tmc election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें