Advertisment

Narada Sting Operation: नहीं मिली TMC नेताओं को राहत, जेल में ही काटनी पड़गी एक और रात

Narada Sting Operation: नहीं मिली TMC नेताओं को राहत, जेल में ही काटनी पड़गी एक और रात, TMC leaders did not get relief will have to spend one more night in jail IN Narada sting operation

author-image
Shreya Bhatia
Narada Sting Operation: नहीं मिली TMC नेताओं को राहत, जेल में ही काटनी पड़गी एक और रात

कोलकाता। (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारद स्टिंग टेप मामले में सुनवाई बृहस्पतिवार के लिये स्थगित कर दी। इस मामले में पश्चिम बंगाल के दो मंत्री, एक विधायक और कोलकाता के पूर्व महापौर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

Advertisment

उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई स्थगित होने के कारण मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी न्यायिक हिरासत में रहेंगे। इस मामले में सुनवाई स्थानांतरित करने की सीबीआई की याचिका और सोमवार को सीबीआई की एक अदालत द्वारा दिए गए जमानत पर उच्च न्यायालय के स्थगन को वापस लेने की चारों नेताओं की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगी। नारद स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों नेताओं को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिन उच्च न्यायालय ने सोमवार की रात ही इस आदेश पर रोक लगा दी थी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें