Advertisment

TMC Leader Subrata Mukherjee Passes Pway : तृणमूल कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का निधन

TMC Leader Subrata Mukherjee Passes Pway : तृणमूल कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का निधन

author-image
Preeti Dwivedi
TMC Leader Subrata Mukherjee Passes Pway : तृणमूल कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का निधन

कोलकाता। (भाषा) गुरुवार को 75 वर्षीय TMC Leader Subrata Mukherjee Passes Pway तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी। मुखर्जी राज्य के पंचायत मंत्री थे। मुख्यमंत्री एसएसकेएम अस्पताल गई थी और उन्होंने मुखर्जी का आज देर शाम निधन हो जाने की घोषणा की।

Advertisment

उन्होंने बताया, “ मैं यकीन नहीं कर सकती हूं कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं। वह पार्टी के एक समर्पित नेता थे। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।” अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने सांस लेने में गंभीर परेशानी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद पिछले हफ्ते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं ने सुब्रत मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

bansal mp news bansal news today bansal mp news today WEST BENGAL पश्चिम बंगाल Shubhendu Adhikari Chief Minister Mamata Banerjee मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी Passes Pway TMC neta Subrata Mukherjee TMC Leader Subrata Mukherjee TMC Leader Subrata Mukherjee Passes Pway सुब्रत मुखर्जी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें