पश्चिम बंगाल। TMC Leader Murder : इस वक्त की सनसनीखेज खबर पश्चिम बंगाल के नादिया से सामने आ रही है जहां पर अज्ञात बदमाशो ने दिनदहाड़े भरे बाजार में एक टीएमसी नेता आमोद अली बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
जानें कहां की है घटना
आपको बतात चलें कि, यह वारदात दिया के हंसखली थाना क्षेत्र के रामनगर बड़ा चौपरिया गांव की है जहां पर मृतक आमोद अली बिस्वास बाकी दिनों की तरह बाजार गए थे. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें दुकान से बाहर बुलाकर उन पर गोलियां बरसा दीं. आमोद अली रामनगर बड़ा चौपड़िया नंबर 1 के तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे।
नकाबपोश बदमाशों की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है जहां पर आरोपियों के नकाबपोश होने की बात पता चली है जहां पर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे किसी तरह की राजनीतिक साजिश की आशंका की भी जांच की जा रही है।