TMC Delegation To Meet Election Commission :तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से आज करेगा मुलाकात

नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस का छह सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव आयोग TMC Delegation To Meet Election Commission के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पर कथित हमले से उपजी चिंता को लेकर होगी।
संसद के दोनों सदनों से तृणमूल कांग्रेस TMC के छह सांसद दिल्ली आए हैं और आयोग के अधिकारियों से दोपहर बारह बजे मुलाकात करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, शताब्दी रॉय, प्रतिमा मंडल और शांतनु सेन शामिल हैं।
इससे पहले, बृहस्पतिवार को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कोलकाता में निर्वाचन अधिकारियों Election Commission Officials से मुलाकात की थी और बाद में आरोप लगाया था कि ‘‘बनर्जी पर संभावित हमले की खबरों के बावजूद चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया।’’
उन्होंने दावा किया कि यह हमला ‘‘तृणमूल सुप्रीमो की जान लेने की गहरी साजिश थी।’’ पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा ने नंदीग्राम में हिंसा करने के लिए पड़ोसी राज्यों से असामाजिक तत्वों को बुलाया था।’’
इसमें कहा गया, ‘‘चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता क्योंकि पश्चिम बंगाल जहां चुनाव होने जा रहे हैं वहां पर कानून-व्यवस्था का जिम्मा आयोग का ही है।’’
बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार Nandigram Election Campaign के दौरान रायपारा में मंदिर के पास अज्ञात लोगों द्वारा धक्का दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री के पैर में चोट Mamta Banerjee Injury लगी थी। नंदीग्राम में बनर्जी के मुकाबले भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को उतारा है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब वह कार में बैठने की कोशिश कर रही थीं तब चार से पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गईं।
चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री CM Mamta Banerjee ममता बनर्जी के चोटिल होने पर उसे दिए गए ज्ञापन में काफी दोषारोपण किए गए हैं और आयोग के कामकाज पर सवाल खड़े किए गए। उसने तृणमूल को सख्त शब्दों में लिखा एक पत्र भेजा जिसमें कहा कि इन आरोपों का जवाब देना भी उसे ‘अशोभनीय’ लग रहा है कि चुनाव आयोग राज्य में किसी ‘विशेष दल’ के कहने पर चल रहा है।