मनोरंजन। Titli First Look Out स्टार प्लस पर जहां पर अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है वहीं पर जल्द ही एक नई कहानी दर्शकों के लिए सामने आने वाली है जिस शो का नाम है तितली। यहां पर अपकमिंग शो की कहानी एक मजेदारी लव स्टोरी को प्रस्तुत करेगी तो वहीं पर किरदार नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा स्टारर टीवी सीरियल ‘तितली’ का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है। इस शो से नेहा एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं।
जानिए क्या कहती है तितली की कहानी
आपको बताते चलें कि, आने वाली नई कहानी तितली, काफी दिलचस्प नजर आ रही है जहां पर सीरियल की कहानी तितली के इर्द गिर्द घूमती है। तिलती बहुत खुशमिजाज और जिन्दादिल लड़की है, जो अपने लिए लाइफ पार्टनर की तलाश कर रही है, जिसके साथ वो अपनी ड्रीम लाइफ जी सके।इसके साथ प्रोमों में यह भी देखा जा सकता है कि एक फूल की दुकान में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात ‘गर्व’ से होती है, जिसे ‘तितली’ को कैद करते हुए दिखाया गया है। इससे यह बात साफ हो जात है कि ‘गर्व’ की जिन्दगी में ‘तितली’ की लाइफ में तितली की क्या अहमियत है? इन्हीं सब के बीच उसकी लाइफ दिखाई जाएगी।
पसंद आया दर्शकों को पहला लुक
यहां पर आपको बताते चलें कि, स्टारप्लस के इस नए टीवी शो में नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। शो का फर्स्ट लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। लोग इस शो के रिलीज होना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।