GT VS LSG: आईपीएल 2023 में रविवार, 7 मई को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। सीजन के 51वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साहा (81) और गिल के (94) की पारियों की बदौलत बोर्ड पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी। इसी के साथ गुजरात ने 56 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को साहा और गिल ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़ दिए। साहा ने 43 गेंदों में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। आवेश खान ने उन्हें अपना शिकार बनाया। साहा के जाने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (25) ने गिल का साथ दिया।
दूसरी ओर गिल ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। गिल ने 51 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं, मिलर ने भी 12 गेंदों में 2 चौको और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए।
यह भी पढ़ें… MP News: दीपक जोशी को कांग्रेस में शामिल करने के बाद कमलनाथ ने बताया नया फॉर्मूला
228 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को कायल मेयर्स और डिकॉक ने शानदार शुरूआत दिलाई दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। हालांकि, मायर्स (48) के जाने के बाद रन गति धीमी हो गई। मायर्स ने 32 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
हालांकि, दूसरे छोर पर अकेले डटे डिकॉक ने गुजरात के गेंदबाजों के डटकर सामना किया। डिकॉक ने 41 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इन दोनों के अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। एक समय पर कड़ी टक्कर दे रही लखनऊ ने अंत में घुटने टेक दिए। सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें… The Kerala Story: बीजेपी विधायक ने बहनों के साथ देखी “द केरला स्टोरी”, कही यह बात
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ IPL प्वाइंट्स टेबल के पहले स्थान पर और मजबूत हो गई है। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ अब भी तीसरे स्थान पर बरकरार है।