Advertisment

Titanic: क्यों इतना मनहूस साबित हुआ फिर टाइटैनिक, मलबा देखने गई टूरिस्ट पनडुब्बी हुई लापता

author-image
Bansal News
Titanic: क्यों इतना मनहूस साबित हुआ फिर टाइटैनिक, मलबा देखने गई टूरिस्ट पनडुब्बी हुई लापता

वाशिंगटन। Titanic एक बार फिर टाइटैनिक विमान मनहूस साबित हुआ है जहां पर बीतों दिनों एक टूरिस्ट पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता पाया गया है। यहां पर इस पनडुब्बी में एक पायलट और चार टूरिस्ट सवार थे। इन लोगों में ब्रिटेनी अरबपति हामिश हार्डिंग भी शामिल हैं। पनडुब्बी की डूबने की खबर फैलते ही अमेरिका और कनाडा ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Advertisment

रविवार को अटलांटिक महासागर में उतरी थी पनडुब्बी

आपको बताते चले , टूरिस्ट पनडुब्बी रविवार को अटलांटिक महासागर में उतरी। पानी में उतरने के करीब पौने दो घंटे बाद ही उसका संपर्क टूट गया और लापता हो गई। वहीं, इस पनडुब्बी को खोजने के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि उसमें सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन है। यहां पर तलाशी अभियान जारी है। लेकिन अमेरिका और कनाडा द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। दोनों देशों की रेस्क्यू टीमें लगातार पानी में तलाश कर रही है।

इतना लगा था मलबा देखने के लिए खर्च

आपको बताते चले, टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए करीब दो करोड़ रुपये का खर्च आता है। ये यात्रा सेंट जोन्स के न्यूफाउंडलैंड से शुरू होती है। टाइटैनिक जहाज 10 अप्रैल 1912 को सफर पर निकला और 14 से 15 अप्रैल को अटलांटिक महासागर में आइसबर्ग से टकराने के बाद डूब गया था। इसमें 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

world news search operation in atlantic ocean titanic escombros in atlantic ocean tourist submarine missing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें