Advertisment

Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी

Titanic Submarine: अटलांटिक महासागर की में डूबे टाइटैनिक जहाज की खोज में निकली लापता टूरिस्ट पनडुब्बी की तलाश जारी है। अभी कुछ खत्‍म नहीं हुआ

author-image
Bansal news
Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी

Titanic Submarine: अटलांटिक महासागर की में डूबे टाइटैनिक जहाज की खोज में निकली लापता टूरिस्ट पनडुब्बी की तलाश जारी है। अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार, कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक बहुत दूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता ‘सबमर्सिबल’ की तलाश के दौरान पानी के अंदर से आवाज आने का का पता चला है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि अभी सबकुछ खत्‍म नहीं हुआ है।

Advertisment

पनडुब्बी में कुछ ही घंटों की बची है ऑक्‍सीजन

हाल ही में लापता टूरिस्ट पनडुब्बी में कुछ ही घंटों की ऑक्‍सीजन बची हुई है। US कोस्ट गार्ड, कैनेडियन जॉइंट रेस्क्यू सेंटर, और फ्रांस के रिसर्च पोत उस टीम का हिस्सा हैं, जो ऑर्क शेप की सबमर्सिबल का पता लगाने के लिए समय के साथ रेस लगा रही है।

ये पनडुब्बियां मानवयुक्त जलयान हैं, जो पनडुब्बियों के जैसे ही चलती हैं। हालांकि इनकी एक सीमित समय सीमा होती है।

पांच लोगों के पास सिर्फ 30 घंटे ऑक्सीजन

US कोस्ट गार्ड के अनुसार, जहाज में गए पांच लोगों के पास सिर्फ 30 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। गायब हुई पनडुब्बी सिर्फ Titanic Submarine को इमरजेंसी में 96 घंटे तक ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए डिजाइन किया गया है।

Advertisment

करना पड़ रहा है, प्रतिकूल मौसम का सामना

उत्तरी अटलांटिक के 20,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की पुरी तरह से खोज का प्रयास करने वाले बचाव दलों को लो विज़बल और संघर्षशील मौसम का सामना करना पड़ रहा है।

Titanic Submarine के विशेषज्ञ टिम माल्टिन ने NBC News Now को बताया, "नीचे काफ़ी अंधेरा है। यहां बहुत ही ठंड भी है। समुद्र का तल मिट्टी से भरी और यह लहरदार है।

ऐसे में कोई भी  कोई भी चीज नहीं देख सकते हैं। यह वास्तव में अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्री होने जैसा है।

Advertisment

राष्ट्रपति जो बाइडेन करीब से नजर बनाए हुए हैं

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लापता टूरिस्ट पनडुब्बी की खोज पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

बकिंघम पैलेस के एक सूत्र ने कहा कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को खोज के बारे में सूचित करने के भी बोल गया  लिए है।

ये भी पढ़ें:

Deepika-Shoaib Baby: दीपिका-शोएब के घर आया नया सदस्य, बेबी की हुई प्री-मैच्योर डिलीवरी

Advertisment

Longest Day of the Year: साल का सबसे लंबा दिन होता है 21 जून, जब आपकी परछाई भी छोड़ देती है साथ

World Music Day: विश्व संगीत दिवस पर जानिए इससे जुड़ी रोचक जानकारी

Titanic submarine Titanic Submarine Titanic Submarine lost टाइटैनिक लापता टाइटैनिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें