Advertisment

Tirupati Bus Chori News: वार्षिक ब्रह्मोत्सव के बीच गंभीर चूक, तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम की इलेक्ट्रिक बस चोरी, चोर फरार

Tirupati Bus Chori News: तिरूपति में वार्षिक ब्रह्मोत्सव के बीच गंभीर चूक, तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम की इलेक्ट्रिक बस चोरी, चोर फरार

author-image
Preeti Dwivedi
Tirupati Bus Chori News: वार्षिक ब्रह्मोत्सव के बीच गंभीर चूक, तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम की इलेक्ट्रिक बस चोरी, चोर फरार

तिरूपति। Tirupati Bus Chori News: तिरूपति में सुरक्षा चूक को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा भक्तों के मुफ्त सेवा के रूप में संचालित की एक इलेक्ट्रिक बस को चोरों ने चुरा लिया ​है।

Advertisment

रविवार को बस हुई चोरी

जानकारी के अनुसार घटना रविवार तड़के की बताई जा रही है। जहां तिरुमाला में अज्ञात लोगों ने इलेक्ट्रिक बस को चुरा ​लिया गया है। ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब तिरुमाला में वार्षिक ब्रह्मोत्सव चल रहा है। आपको बता दें यहां पर सैकड़ों पुलिस और टीटीडी के सतर्कता और सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। तब भी लोगों द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

त्रि-स्तरीय सुरक्षा पर सवालिया निशान

आपको बता दें तिरूपति में चल रहे इस वार्षिक ब्रहृमोत्सव के बीच ये बड़ी चूक होना त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं। पहाड़ी शहर मे टीटीडी सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बस का ड्राइवर शनिवार रात जीएनसी टोल गेट के पास चार्जिंग स्टेशन पर गाड़ी पार्क करके घर चला गया। इसके बाद रविवार सुबह बस गायब थी।

पुलिस में दर्ज की शिकायत

बस चोरी की सूचना मिलने के बाद टीटीडी के परिवहन विभाग ने तिरुमाला अपराध पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई ​है। इस घटना के बाद ​पुलिस और टीटीडी की सतर्कता और सुरक्षा शाखा हरकत में आ गई।

Advertisment

चोरों ने बस को नायडूपेट के पास छोड़ा

सीसीटीवी की जो फुटेज सामने आई है उसके अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने सीसीटीवी निगरानी कैमरे में चोरी हुई बस को देखा। जिसमें दिखाई दे रहा है कि चोर वाहन को रविवार सुबह करीब 3.53 बजे डाउन घाट रोड में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि टीटीडी की इलेक्ट्रिक बस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगा होने के बावजूद उसे नहीं पकड़ा जा सका। यहां जिन दो टोल गेट को बस को पर किया गया वहां पर 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं। लेकिन तिरुपति ट्रस्ट और सुरक्षा एजेंसियां बस को चोरी होने से नहीं रोक सकीं। चोरों ने बस को तिरुमाला से लगभग 90 किमी दूर नायडूपेट के बाहरी इलाके में छोड़ दिया। तिरुमाला पुलिस ने टीटीडी के परिवहन विभाग के साथ मिलकर चोरी हुई बस को वापस लाने की व्यवस्था की। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

tirupati naiws, tirupati mein vaarshik brahmotsav,  tirumala tirupati devasthanam Electric bus, annual Brahmotsav in Tirupati, Tirumala Tirupati Devasthanam electric bus , Tirupati News, Tirupati News in hindi,  तिरूपति में वार्षिक ब्रह्मोत्सव, तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम की इलेक्ट्रिक बस चोरी

annual Brahmotsav in Tirupati tirumala tirupati devasthanam Electric bus Tirupati Bus Chori News: tirupati mein vaarshik brahmotsav tirupati naiws
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें