Advertisment

तिरुपति तिरुमाला बोर्ड का बड़ा फैसला: अब तिरुपति बालाजी में से गैर हिन्दू कर्मचारियों की होगी छुट्टी, जानें पूरा मामला

Tirupati Non-Hindu Employee: Hindu Employee Controversy, तिरुपति तिरुमाला बोर्ड का बड़ा फैसला: अब तिरुपति बालाजी में से गैर हिन्दू कर्मचारियों की होगी छुट्टी

author-image
Manya Jain
Tirupati Non-Hindu Employee

Tirupati Non-Hindu Employee

Tirupati Non-Hindu Employee: तिरुमाला तिरुपति में लड्डू की शुद्धता को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन अब तिरुमाला तिरुपति बोर्ड की तरफ से लिए गए निर्णय पर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में तिरुमाला तिरुपति बोर्ड से गैर हिन्दू कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है.

Advertisment

बता दें तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष बी नायडू की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पूर्व की जगनमोहन रेड्डी की सरकार में तिरुपति तिरुमाला में गैर हिन्दू कर्मचारी  भी नौकरी करते थे.

जिस पर भी काफी बवाल मचा था. इसके साथ ही बोर्ड अब कई राज्यों के पर्यटन निगम द्वारा भक्तों के दर्शन के कोटे को खत्म कर सकता है. बोर्ड ने ये फैसला भी लिया कि तिरुमाला तिरुपति बोर्ड सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट बैंकों में जमा सोना-चांदी और नकदी को निकाल कर राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा किया जाएगा.

विशाखा शारदा पीठ पर आरोप

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने विशाखा शारदा पीठ पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके साथ ही तिरुमाला में बने मंदिर परिसर में मठ के लीज को रद्द करने की बात कही गई है.

Advertisment

बोर्ड ने मंदिर में काम कर रहे गैर हिन्दुओं के बारे में फैसला लेने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का फैसला किया है. इससे पहले, जगन ,मोहन रेड्डी सरकार ने हिन्दुओं के इस पवित्र स्थल पर गैर हिन्दुओं को भी नौकरी पर रखने का फैसला किया था, जिस पर जबरदस्त बवाल हुआ था.

 ये भी पढ़ें: सेड़वा कैंप में रात रुके सीएम विष्‍णुदेव साय: 10 महीने में 197 नक्‍सलियों को ढेर करने वाले जवानों का बढ़ाया हौसला

किसी भी तरह की बयानबाजी पर रोक 

जानकारी के मुताबिक मंदिर मंदिर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अब किसी भी मंदिर से जुड़े विषय पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं की जाएगी। यदि कोई कर्मचारी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

इसके साथ ही, बालाजी मंदिर में आने वाले सभी नेताओं, मंत्रियों, अधिकारियों और भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे मंदिर परिसर में किसी भी तरह का राजनीतिक बयान न दें.

कितने हैं गैर हिन्दू कर्मचारी 

टीटीडी के नए अध्यक्ष बीआर नायडू ने पुष्टि की है कि मंदिर बोर्ड में काम करने वाले गैर-हिंदू कर्मचारियों की संख्या कम हो सकती है, लेकिन उन्होंने सटीक संख्या बताने से इनकार कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार, इस फैसले से लगभग 300 कर्मचारी प्रभावित होंगे, जो कि 7,000 स्थायी कर्मचारियों में से हैं। इसके अलावा, 14,000 संविदा कर्मचारी भी टीटीडी में काम करते हैं.

Advertisment

 ये भी पढ़ें: खाद की लाइन में दिन भर खड़ा रहा किसान: रात में चली गई जान,सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो, बिना पीएम अंतिम संस्कार पर सवाल

Tirupati Balaji TTD Trust Board meeting TTD Trust Board Meeting Decision Non Hindu employees removed Sharda Peeth lease cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें