Advertisment

Tirupati: भगवान वेंकटेश्वर को लगा करोड़ों का चूना! तिरुपति मंदिर की 41 फर्जी वेबसाइट्स से ऑनलाइन टिकट बिक्री

Tirupati Fake Website कि लोग भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला Aandhra Pradesh आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में एक बार फिर सामने आया है। जहां श्री वेंकटेश्वर मंदिर के नाम की एक और फर्जी वेबसाइट मिली है।

author-image
Preeti Dwivedi
Tirupati: भगवान वेंकटेश्वर को लगा करोड़ों का चूना! तिरुपति मंदिर की 41 फर्जी वेबसाइट्स से ऑनलाइन टिकट बिक्री

अमरावती। Tirupati: आज कल ऑनलाइन फर्जीवाड़ा इतना बढ़ गया है Tirupati Fake Website कि लोग भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला Aandhra Pradesh आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में एक बार फिर सामने आया है। जहां श्री वेंकटेश्वर मंदिर के नाम की एक और फर्जी वेबसाइट मिली है। जिसे लेकर तिरुपति देवस्थानम यानि (टीटीडी)TTD ने एफआईआर FIR दर्ज कराई गई है। आपको बता दें इससे पहले भी 40 वेबसाइट्स की शिकायत हो चुकी है। इस बार ये 41 वीं वेबसाइट है।

Advertisment

Tulsi: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये पौधे, बढ़ सकती हैं परेशानियां

इन धाराओं में दर्ज किया केस —  Tirupati:
आपको बता दें टीटीडी की आईटी विंग ने इस बात की शिकायत पर तिरुमाला 1 टाउन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420, 468 और 471 के तहत केस दर्ज कराया गया है। जिसके बाद अब एपी फॉरेंसिक साइबर सेल ने एक्शन लेते हुए फर्जी वेबसाइट की जांच शुरू कर कर दी है। जानकारी के अनुसार टीटीडी ने बताया है कि अब तक 40 फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और अब ये 41वीं है।

Panchak 2023: मई में इस दिन से लगेंगे चोर पंचक, जानें क्या होते हैं

हुबहू असली से मिलती जुलती नकली वेबसाइट्स — Tirupati:
साइबर अपराधियों की कलाकारी से इस वेबसाइटस को इस तरह बनाया गया है कि ये देखने में हूबहू असली वेबसाइट के समान ही दिखती है। ये बदमाश असली वेबसाइट में थोड़ा बहुत हेरफेर करके इसे असली वेबसाइट जैसा बना देते हैं। जिसके कारण लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। हालांकि टीटीडी ने भक्तों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और इस तरह की वेबसाइट के झांसे में न आएं।

Vivah Muhurat May-June 2023: मई में इस दिन से शुरू हो रहे हैं विवाह, नोट कर लें मई-जून के पूरे विवाह मुहूर्त

Advertisment

असली टीटीडी वेबसाइट को लेकर रहें अलर्ट — Tirupati:
टीटीडी ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे असली वेबसाइट को लेकर अलर्ट रहें। आप जब भी बुकिंग करें पहले वेबसाइट के यूआरएल पते को नोट कर लें। उसके बाद ही ऑनलाइन टिकट बुक करें। इससे फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग करने से बचा जा सकता है। या फिर श्रद्धालुअ टीटीडी के आधिकारिक मोबाइल ऐप - टीटीदेवास्थानम - से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

Tirupati tirumala Balaji Temple tirumala darshan tickets Tirupati Fake Website tirupati temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें