Advertisment

रैगिंग से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, 8 साल बाद 4 लड़कियों को 5-5 साल की सजा

रैगिंग से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, 8 साल बाद 4 लड़कियों को 5-5 साल की सजा tired-of-ragging-the-girl-committed-suicide-after-8-years-4-girls-were-sentenced-to-5-5-years

author-image
Bansal news
रैगिंग से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, 8 साल बाद 4 लड़कियों को 5-5 साल की सजा

भोपाल। रैगिंग के मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने चार आरोपी छात्राओं को 8 साल बाद 5-5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 2-2 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि साल 2013 में राजधानी के एक निजी कॉलेज में बी-फॉर्मा की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ रैगिंग की गई थी। रैगिंग से तंग आकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में आया था। अब शुक्रवार को कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई करते हुए एडिशनल सेशन जज अमित रंजन ने यह फैसला सुनाया है।

Advertisment

कोरोना काल में भी प्रदेश में नहीं रुकी रैगिंग की घटनाएं
बता दें कि मप्र देश में रैगिंग होने वाले राज्यों की लिस्ट में टॉप-5 पर बना हुआ है। प्रदेश सरकार से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी रैगिंग के मामले थम नहीं रहे हैं। साल 2020 में मप्र रैगिंग के मामले में देश में दूसरे नंबर पर था। यूजीसी ने रैगिंग से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5522 भी जारी किया है। यूजीसी का कहना है कि इस टोलफ्री नंबर का लाभ रैगिंग से परेशान विद्यार्थी उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी के पास रैगिंग से संबंधित कोई गुप्त सूचना है तो वह भी इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal aropi 5-5 sal ki saja b-pharma bhopal college bhopal court chhatraye four student jail four student senteced ragging ragging aropi raging saja student commited suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें