Advertisment

Tips To Reduce Electricity Bill: गर्मियों में जमकर चलाएं AC-कूलर, बिल हो जाएगा आधा ! अपनाएं ये Trick

Tips To Reduce Electricity Bill: गर्मियों में जमकर चलाएं AC-कूलर, बिल हो जाएगा आधा ! अपनाएं ये Trick Tips To Reduce Electricity Bill: Run AC-cooler fiercely in summer, the bill will be halved! Follow this trick sm

author-image
Bansal News
Tips To Reduce Electricity Bill: गर्मियों में जमकर चलाएं AC-कूलर, बिल हो जाएगा आधा ! अपनाएं ये Trick

How To Reduce Electricity Bill: गर्मी आने से पहले आम लोगों को गर्मी में बढ़ने वाले बिजली बिल कि चिंता सताने लगती है। अब भारत में गर्मी दस्तक देने लगी है। सुबह और शाम को फ़िलहाल गर्मी से राहत है ,लेकिन दोपहर में अभी से ही गर्मी सताने लगी है। अब फैन, AC और कूलर चलाने की ज़रूरत पढ़ने ही वाली है। जैसे ही Ac - कूलर का उपोयग बड़ा वैसे ही बिजली बिल का मीटर तेज़ी से भागने लगता है। जिससे की आम परिवार का बजट बुरी तरह प्रभावित होता है। अगर आप चाहते है कि आपकी जेब भी सही सलामत रहे और आप गर्मी से भी बचे रहे तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताने वाली है,जिनसे आप आपने बिजली बिल को बहुत हद तक कम कर सकते है।

Advertisment

सोलर पैनल

अगर आप बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते है तो आप सोलर पैनल लगवा कर इसे निजात पा सकते है। ये एक वन टाइम इंवेस्टमेंट है जिससे आप हज़ारों रुपए जो महीने देते है उससे छुटकारा पा सकते है। भारत में गर्मी जबरदस्त रहती है। जिस कारण धूप भी पर्याप्त मात्रा में मिलती है। अगर आप सोलर पैनल लगवाते है तो ये आपके बिजली बिल को बहुत हद तक कम देगा।

LED Light

अगर आप LED Light घर में लगवाते है तो ये बिजली की खपत कमकरता है । यह बाकी लाइट्स के मुकाबले रोशनी भी ज्यादा देता है। बाकी अप्लाइंसेज भी आप 5 स्टार रेटिंग वाले लीजिए। उसमें भी आपका बिजली बिल कम हो जाएगा।

CFL Lights

अगर आप ट्यूबलाइट या बल्ब का इस्तेमाल करते है टी इससे बेहतर है कि आप सीएफएल लाइट का उपयोग करें। अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं। इससे भी बिजली की खपत कम होगी।

Advertisment

फ्रिज पर न रखें गर्म खाना

अगर आप फ्रिज में गर्म खाने की चीज़ें न रखें। इससे भी बिजली बिल बढ़ता है। गर्म खाने सबसे पहले उसे ठंडा होने दें उसके बाद ही उसे फ्रिज में रखें।

electricity bill tech news in hindi tech news Air Conditioner ac electricity Solar panel Solar Energy 5 Star AC fridge How To Reduce Your Electricity Bill LED Lights Table Fan tips to lower electricity bill tips to reduce electricity bill बिजली का बिल बिजली का बिल कैसे कम करें"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें