How To Reduce Electricity Bill: गर्मी आने से पहले आम लोगों को गर्मी में बढ़ने वाले बिजली बिल कि चिंता सताने लगती है। अब भारत में गर्मी दस्तक देने लगी है। सुबह और शाम को फ़िलहाल गर्मी से राहत है ,लेकिन दोपहर में अभी से ही गर्मी सताने लगी है। अब फैन, AC और कूलर चलाने की ज़रूरत पढ़ने ही वाली है। जैसे ही Ac – कूलर का उपोयग बड़ा वैसे ही बिजली बिल का मीटर तेज़ी से भागने लगता है। जिससे की आम परिवार का बजट बुरी तरह प्रभावित होता है। अगर आप चाहते है कि आपकी जेब भी सही सलामत रहे और आप गर्मी से भी बचे रहे तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताने वाली है,जिनसे आप आपने बिजली बिल को बहुत हद तक कम कर सकते है।
सोलर पैनल
अगर आप बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते है तो आप सोलर पैनल लगवा कर इसे निजात पा सकते है। ये एक वन टाइम इंवेस्टमेंट है जिससे आप हज़ारों रुपए जो महीने देते है उससे छुटकारा पा सकते है। भारत में गर्मी जबरदस्त रहती है। जिस कारण धूप भी पर्याप्त मात्रा में मिलती है। अगर आप सोलर पैनल लगवाते है तो ये आपके बिजली बिल को बहुत हद तक कम देगा।
LED Light
अगर आप LED Light घर में लगवाते है तो ये बिजली की खपत कमकरता है । यह बाकी लाइट्स के मुकाबले रोशनी भी ज्यादा देता है। बाकी अप्लाइंसेज भी आप 5 स्टार रेटिंग वाले लीजिए। उसमें भी आपका बिजली बिल कम हो जाएगा।
CFL Lights
अगर आप ट्यूबलाइट या बल्ब का इस्तेमाल करते है टी इससे बेहतर है कि आप सीएफएल लाइट का उपयोग करें। अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं। इससे भी बिजली की खपत कम होगी।
फ्रिज पर न रखें गर्म खाना
अगर आप फ्रिज में गर्म खाने की चीज़ें न रखें। इससे भी बिजली बिल बढ़ता है। गर्म खाने सबसे पहले उसे ठंडा होने दें उसके बाद ही उसे फ्रिज में रखें।