Advertisment

Career Tips in Foreign Language: 12वीं के बाद करें फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स, फटाफट मिलेगी नौकरी, शानदार होगा पैकेज

Career Tip: बढ़ते कंपटीशन और ग्लोबल दुनिया में पारंपरिक करियर विकल्पों से अलग हटकर, विदेशी भाषाओं में युवा बेहतर करियर बना सकते हैं.

author-image
Kalpana Madhu
Career Tips in Foreign Language

Career Tips in Foreign Language

Career Tips in Foreign Language: बढ़ते कंपटीशन और ग्लोबल दुनिया में पारंपरिक करियर विकल्पों से अलग हटकर, विदेशी भाषाओं में युवा बेहतर करियर बना सकते हैं.

Advertisment

खासतौर पर 12वीं के बाद छात्रों के पास विदेशी भाषाएं सीखने से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने के अवसर मौजूद हैं.

चाहे मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करना हो या सरकारी विभागों में विशेषज्ञता हासिल करनी हो, विदेशी भाषाओं का ज्ञान आपकी सफलता की कुंजी बन सकता है.

12वीं के बाद फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खासकर यदि आप अपने करियर में वैश्विक स्तर पर पहुंचना चाहते हैं। यहाँ कुछ फायदे और विकल्प दिए गए हैं:

Advertisment

फायदे:

वैश्विक अवसर: विदेशी भाषा जानने से आपको वैश्विक स्तर पर नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

सांस्कृतिक समझ: किसी विदेशी भाषा को सीखने से आपको उस देश की संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का मौका मिलता है।

करियर में बढ़त: विदेशी भाषा जानने वाले उम्मीदवारों को नौकरी में प्राथमिकता मिलती है।

Advertisment

व्यक्तिगत विकास: किसी नई भाषा को सीखने से आपको आत्मविश्वास और मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है।

विकल्प:

स्पेनिश: स्पेनिश भाषा सीखने से आपको लैटिन अमेरिका और स्पेन में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

फ्रेंच: फ्रेंच भाषा सीखने से आपको फ्रांस, कनाडा, और अफ्रीका में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

Advertisment

जर्मन: जर्मन भाषा सीखने से आपको जर्मनी, ऑस्ट्रिया, और स्विट्जरलैंड में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

मांडारिन: मांडारिन भाषा सीखने से आपको चीन में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

जापानी: जापानी भाषा सीखने से आपको जापान में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

कोर्स विकल्प:

बीए इन फॉरेन लैंग्वेज (BA in Foreign Language)

डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज (Diploma in Foreign Language)

सर्टिफिकेट कोर्स इन फॉरेन लैंग्वेज (Certificate Course in Foreign Language)

ऑनलाइन कोर्सेज (डुओलिंगो, कोर्सेरा, आदि) (Online Courses (Duolingo, Coursera, etc.))

संस्थान 

जावाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (दिल्ली)

दिल्ली विश्वविद्यालय (दिल्ली)

मुंबई विश्वविद्यालय (मुंबई)

बैंगलोर विश्वविद्यालय (बैंगलोर)

मैक्स मूलर भाषा संस्थान (चेन्नई)

जॉब रोल्स में संभावनाएं

विदेशी भाषाओं में दक्ष छात्रों के लिए कई प्रकार के जॉब रोल्स हैं. इनमें ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, कंटेंट राइटर, भाषा विशेषज्ञ और कस्टमर सर्विस एक्सपर्ट जैसे प्रोफाइल शामिल हैं.

ये कुछ विकल्प हैं, आपको अपनी रुचि और करियर लक्ष्य के अनुसार चुनाव करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: उम्मीदवार जरूर जानें: मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए बड़ी खबर, परीक्षा की तारीखों में बदलाव

Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में बना सकते हैं शानदार करियर, कर सकते हैं लाखों की कमाई 

Career Tips in Foreign Language
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें