How to Fix cooler Smell: भारत में मई का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी का सितम जारी है। लोग गर्मी से बचने के सभी संभव उपाय कर रहें हैं।
भारत के हर सामान्य परिवार में गर्मी से बचने के लिए कूलर तो होता ही है इसलिए गर्मी के मौसम में कूलर की डिमांड बढ़ जाती है। हर घर में दिन भर कूलर का खूब इस्तेमाल होता है।
गर्मी से बेहाल लोगों को ठंडक से बचने का बेस्ट और एसी से सस्ता उपाय कूलर ही लगता है। ऐसे में वे लगातार घर में कूलर चलाते हैं, ताकि भीषण गर्मी में चैन के पल बिता सकें।
हालांकि, कुछ लोग कूलर की साफ-सफाई नहीं करते हैं और बिना साफ-सफाई किए ही पानी डालते रहते हैं।
ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि कई बार कूलर से बहुत ही बेकार सी बिल्कुल मछली जैसी दुर्गंध देने लगता है जिससे घर और कमरे में बहुत बदबू आने लगती है।
ऐसे में कमरे में कूलर चलाकर बैठना संभव नहीं हो पाता है।
अगर आपके साथ भी यह समस्या है तेा आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल के बाद आपके कूलर से कभी भी बदबू नहीं आएगी और आपकी यह समस्या हमेशा के लिए हल हो जाएगी।
गंदे घास को साफ करें या बदलें
आप भी अगर कूलर में लगे घास को लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो बार-बार गीला होने और नमी बनने रहने की वजह से भी उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।
जिसकी वजह से हवा में गंध आने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए कूलर का घास हर सीजन में चेंज करें।
नीम की पत्तियां का इस्तेमाल
नीम की पत्तियां बदबू और बैक्टीरिया दोनों को खत्म कर सकती हैं।
अगर आपके कूलर से मछली जैसी गंध आ रही है, तो आप नीम की पत्तियों को तोड़कर एक सूती के कपड़े में बांध कर एक पोटली बना ले और इसे कूलर के अंदर पानी में डाल दें।
ऐसा करने से ना तो कूलर के पानी में कीड़े पनपेंगे और ना ही पानी से किसी तरह की कोई बदबू आएगी। नीम की पत्तियों का यह उपाय आप हर 3-4 दिन में करते रहें।
नेचुरल परफ्यूम का करें यूज
मार्केट में मिलने वाला परफ्यूम ज्यादा देर तक नहीं टिकता है। ऐसे में आपको कूलर के पानी को फ्रेश और खुशबूदार बनाए रखने के लिए आप नेचुरल परफ्यूम का यूज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको घर पर बना गुलाब का परफ्यूम या संतरे के छिलके धूप में सुखाकर पीस लेना है। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा दालचीनी भी मिला सकते हैं।
इस पाउडर को थोड़ी मात्रा में कूलर के अंदर छिड़क दें। बदबू एकदम दूर हो जाएगी और आप फ्रेश फील करेंगे।
7 से 10 दिन होने पर पानी बदलें
कूलर का पानी बदले बिना उसे कई दिनों तक रीफिल करने से पानी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।
जिससे पानी से बदबू आने लगती है। ऐसे में कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें। कम से कम 7 से 10 दिन में एक दिन आपको अपने कूलर की अच्छे से साफ करना चाहिए।
बेकिंग सोडा से बदबू साफ
कुकिंग में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा आपके कूलर को साफ करके उसे स्मेल फ्री बनाए रखने में भी आपकी मदद कर सकता है।
इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा कूलर के अंदर पानी में डाल दें। अच्छे रिजल्ट के लिए कूलर का पानी हर बार बदलते समय ऐसा करें। इससे बदबू कभी नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें- Plastic Vs Iron Cooler: गर्मियों में सबसे बड़ा सवाल कौन सा कूलर करेगा कमाल, लोहा या प्लास्टिक!, जानें यहां