Advertisment

Tinnitus Disease: बिना आवाज़ के सुनाई देती है घंटी या सीटी? जानें क्या है टिनिटस और इसके कारण

author-image
Bansal news

कभी-कभी कानों में बिना किसी बाहरी आवाज के घंटी, सीटी या भनभनाहट जैसी आवाजें सुनाई देती हैं। इसे मेडिकल भाषा में टिनिटस कहते है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें इंसान को ऐसी आवाजें सुनाई देती हैं जो वास्तव में आसपास मौजूद नहीं होतीं। ये आवाजें लगातार या रुक-रुक कर आ सकती हैं। टिनिटस का सबसे आम कारण कान के अंदर की नसों या सुनने वाली कोशिकाओं को नुकसान पहुंचना है। अक्सर यह तेज आवाजों या उम्र बढ़ने के कारण होता है। NIH यानि National Institutes of Health की रिसर्च कहती है कि जब कान की सुनने वाली नसें डैमेज हो जाती हैं, तो दिमाग खुद आवाजें बनाना शुरू कर देता है। इसी कारण टिनिटस की आवाज महसूस होती है। इसकी शुरुआत कई कारणों से हो सकती है, जैसे, लंबे समय तक तेज आवाज सुनना, कान में इंफेक्शन, ज्यादा दवाइयां लेना या हाई ब्लड प्रेशर.... कई लोग इसे सीटी, घंटी, गूंज या झींगुर जैसी आवाज के रूप में महसूस करते हैं। किसी को दिन में ज्यादा सुनाई देती है, तो किसी को रात में.... फिलहाल टिनिटस का कोई परमानेंट इलाज नहीं है, लेकिन इसकी तकलीफ को कम किया जा सकता है। जैसे, शांत माहौल से बचना, कान की सफाई, स्ट्रेस कम करना और कुछ मामलों में सुनने की मशीन का उपयोग किया जा सकता है।

Advertisment
ringing noise in ear hearing loss head injury Tinnitus Disease
Advertisment
चैनल से जुड़ें