Advertisment

TINDER: अब एप पर पार्टनर ढूँढने में AI करेगा मदद, जुड़ना होगा नए प्रीमियम मेम्बरशिप प्लान से

Tinder में जल्द ही नए सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिलने वाले हैं। अब एप पर पार्टनर ढूँढने में AI करेगा मदद।

author-image
Bansal news
TINDER: अब एप पर पार्टनर ढूँढने में AI करेगा मदद, जुड़ना होगा नए प्रीमियम मेम्बरशिप प्लान से

TINDER: युवाओं में बहुचर्चित ऑनलाइन डेटिंग ऐप Tinder के बारे में अपने जरुर सुना होगा. Match Group Company की Tinder बहुत जल्द नए मेंबरशिप प्लान लॉन्च करने जा रही है।

Advertisment

टिंडर के ये हाई-एंड मेंबरशिप प्लान साल की तीसरी तिमाही के अंत तक नए फीचर्स के साथ पेश हो सकते हैं। सब्सक्रिप्शन प्लान्स में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये नए प्लान जेनरेशन Z को ध्यान में रखकर लॉन्च किए जाएंगे।

नए फीचर्स के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

बता दें, ऑनलाइन डेटिंग एप Tinder में जल्द ही नए सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिलने वाले हैं। ऐप की पेरेंट कंपनी Match Group ने इसका खुलासा किया है। यूजर्स को अब सब्सक्रिप्शन के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। वर्तमान में स्टार्टिंग प्लान्स की जो कीमत है, नए प्लान आने के बाद यूजर्स को शुरुआती प्लान्स के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने इस प्लान में कई नए फीचर भी देने की बात कही है.

जनरेश Z को केंद्र में रखकर प्लान्स डिजाईन कर रही कंपनी

एप के नए मेंबरशिप प्लान्स के लिए कंपनी ने अभी यह साफ नहीं क्या है कि कौन से एक्सट्रा और नए फीचर्स कंपनी इन प्लान्स में जोड़ने वाली है।
कंपनी का कहना है कि जेनरेशन Z का यूजर मिलेनियल्स की जेनरेशन से अलग है।

Advertisment

यह डेटिंग को अलग नजरिए से देखता है। जेनरेशन Z को ज्यादा प्रामाणिकता, समावेशिता की जरूरत है। इसी नजरिए को देखते हुए ऐप उसी तरह का एक्सपीरियंस यूजर को देना चाहती है।

AI कि मदद से पार्टनर ढूँढना होगा ज्यादा आसान

इसके अलावा ऐप AI को भी इसमें शामिल करने जा रहा है। इसकी मदद से सही कंटेंट सही लोगों तक उपलब्ध होना आसान हो जाएगा। इससे पार्टनर ढूंढना पहले से ज्यादा आसान होगा।

इसके लिए कई टीमें लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी ऐप पर लाने के लिए काम कर रही हैं। यूजर्स को प्रोनाउन चुनने को मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन
नए फीचर्स अगली दो तिमाहियों तक ऐप पर दिखने शुरू हो जाएंगे, ऐसा कहा गया है।

Advertisment

इससे पहले टिंडर ने मार्च में भी कुछ नए फीचर्स ऐप में जोड़े थे। अब यूजर्स को अपना प्रोनाउन चुनने के लिए ज्यादा ऑप्शन दिए गए हैं। ऐप ने 15 ऑप्शंस उपलब्ध करवाए हैं जो कि उनकी सेक्सुअल ओरिएंटेशन और लिंग पर आधारित हैं।

ये भी पढ़ें:

Jio Phone 5G: 28 अगस्त को Jio 1 नहीं 2 नए फ़ोन लॉन्च कर सकती है, जानें पूरी डिटेल्स

Matar Pulao Recipe: रोज एक ही तरह का खाना खा कर बोर हो गए हैं तो आज बनाए मटर पुलाव, जानें बनाने की आसान विधि

Advertisment

Srinagar News: नेत्रहीन तहजीबा दे रही कंप्यूटर-लैपटाप का ज्ञान, 88 लोग हुए प्रशिक्षित

पुजारा ने एक और शतक जड़ा, ससेक्स ने समरसेट को हराया, जानें पूरी खबर

Exam Tips: अगर पढाई के दौरान छात्र बना रहे हैं बहाना, तो जानिए क्या है वजह

Tinder, AI, Artificial Intelligence, Dating,  App, Tinder Dating App, Popular App

APP [a[i] Tinder Artificial Intelligence dating Popular App Tinder Dating App
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें