Advertisment

Tina Dutta out Big Boss House: टीना दत्ता को बिग बॉस ने दिया करारा झटका, घर से हुई बेघऱ, शेयर की ये पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Teena Dutta) को घर से बेघर होने के फरमान सुना दिया गया है।

author-image
Bansal News
Tina Dutta out Big Boss House: टीना दत्ता को बिग बॉस ने दिया करारा झटका, घर से हुई बेघऱ, शेयर की ये पोस्ट

Bigg Boss 16: टेलीविजन के कलर्स पर दिखाया जाने वाला पॉपुलर शो बिग बॉस इन दिनों अपने 16 वें सीजन से सुर्खियां बटोर रहा है वहीं पर टीवी एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Teena Dutta) को घर से बेघर होने के फरमान सुना दिया गया है। बताया जा रहा है कि, उन पर शालीन के साथ फेक लव स्टोरी फैलाने का आरोप लगा है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

यहां पर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शो से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस टीना दत्ता ने पोस्ट शेयर की है। पहली तस्वीर में टीना सीढ़ियों से उतर रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह नीचे की तरफ देख रही हैं.  इन दोनों तस्वीरों में एक्ट्रेस का शैडो दीवार पर क्लियर दिखाई दे रहा है.  इन तस्वीरों को शेयर करते हुए टीना की टीम ने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी वह तुम्हें नीचे गिराने की कोशिश करेंगे, लेकिन ये हमेशा याद रखना वो तुम्हारी हिम्मत को कभी खत्म नहीं कर सकते.  तुम एक योद्धा हो, जो तुम्हारे अन्दर है'.

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

यहां पर टीना की तस्वीरों के देखने के बाद उनके फैंस ने जहां पर उनका सपोर्ट किया है तो वहीं वे ट्रोलर्स की नजरों में आ गई है। जहां पर एक यूजर ने लिखा, "एलिमिनेशन के बाद टीना अपने घर में शालीन को याद करते हुए." दूसरे यूजर ने लिखा, "टीना मैं ये कहना नहीं चाहती हूं, लेकिन तुम पूरी तरह से नकारात्मकता से भरी हुई हो. तुमने पूरे सीजन में गर्ल कार्ड ही खेला है।"

Advertisment

bigg boss 16 Sajid Khan Bigg Boss 16 tv entertainment hindi news farah khan BB 16 Tina Datta Elimination
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें