Advertisment

IAS Riya Dabi Marriage : टीना डाबी की IAS बहन रिया ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनके पति जिन्हें ट्रेंनिग के दौरान प्यार हुआ था

रिया डाबी गुपचुप शादी के बंधन में बंध गई। इसकी पुष्टि आईएएस अफसर टीना डाबी ने खुद की।टीना डाबी की IAS बहन रिया ने रचाई शादी

author-image
Bansal news
IAS Riya Dabi Marriage : टीना डाबी की IAS बहन रिया ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनके पति जिन्हें ट्रेंनिग के दौरान प्यार हुआ था

नई दिल्ली। राजस्थान जैसलमेर की कलेक्टर और आईएएस अफसर टीना डाबी की छोटी बहन इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। हो भी क्यों न, जब एक आईएएस की छोटी बहन रिया डाबी गुपचुप शादी के बंधन में बंध गई। इसकी पुष्टि आईएएस अफसर टीना डाबी ने खुद की। खबरें हैं कि रिया डाबी ने कोर्ट में आईपीएस मनीष कुमार से शादी की। दोनों पहले दोस्त थे, फिर प्यार के बंधन में बंधे और शादी कर ली।

Advertisment

आईपीएस मनीष ने की थी कोर्ट मैरिज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया और मनीष ने अपनी व्यस्तता और समयाभाव के चलते कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब आने वाले दिनों में दोनों के परिवार एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं। इस समारोह में शादीशुदा जोड़े के परिजन, दोस्त, रिश्तेदारों समेत ब्यूरोक्रेट्स शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली या फिर राजस्थान की किसी फेमस जगह पर आयोजित किया जा सकता है।

IPS Ravi Sinha: रॉ के नए चीफ बने IPS रवि सिन्हा, दो साल के लिए निभाएंगे जिम्मेदारी

हालांकि, शादी इसी साल अप्रैल महीने में कर ली थी। लेकिन, शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर साझा हुई हैं। कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि जल्द ही रिसेप्शन होगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रिसेप्शन जयपुर में होने वाला है।

Advertisment

आइए हम आपको रूबरू कराते हैं कौन है रिया डाबी?

मध्यप्रदेश के निवासी बीएसएनएल के महाप्रबंधक जसवंत डाबी और पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी हिमानी डाबी के घर में 12 जुलाई 1998 को रिया डाबी का जन्म हुआ। 24 साल की रिया डाबी और उनकी बडी बहन टीना डाबी दोनों ही आईएएस अफसर हैं। फिलहाल, रिया डाबी असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर अलवर जिले में पोस्टेड है।

डाबी असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर पोस्टेड

दिल्ली से की पढ़ाई, फिर क्रैक किया UPSC रिया ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से पूरी की। ग्रेजुएशन के बाद रिया ने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। सिविल सर्विस एग्जामिनेशन रिजल्ट 2020 में 15वां स्थान हासिल किया। फिलहाल, रिया डाबी असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर अलवर जिले में पोस्टेड है।

मनीष कुमार आईपीएस अफसर हैं

आईएएस रिया डाबी के पति मनीष कुमार आईपीएस अफसर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया डाबी और मनीष कुमार की पहली मुलाकात मसूरी अकादमी में हुई थी। दोस्ती और प्यार के बाद शादी के बंधन में बंधे। आईपीएस मनीष कुमार मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र कैडर के ऑफिसर हैं। हालांकि, शादी के बाद मनीष का कैडर भी राजस्थान किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़े :

International Yoga Day: हर इंसान को जरूर करना चाहिए ये योगासन, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत

Kerla news: दुल्हन को घसीटकर ले गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें पूरा मामला

Gupt Navratri 2023: आज से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, इस दौरान भूलकर भी न काटें नींबू

Advertisment

Vande Bharat Stone Pelting: दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत पर पत्थरबाजी, ट्रेन के शीशों पर आई खरोंचे

Ias Love marriage आईपीएस अधिकारी IPS आईएएस ips manish riya dabi आईएएस अधिकारी रिया डाबी आईपीएस मनीष प्रेम विवाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें