नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने लंदन स्थित ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ की ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग’(2024) में भारतीय संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले साल सूची में छठे स्थान पर था। अख्तर ने कहा, “ यह प्रदर्शन JMI की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और पहुंच के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, प्रकाशन और शिक्षण पर इसके बल को दर्शाता है।
विश्वविद्यालय अपने प्रदर्शन में सुधार करेगा जिससे आने वाले वर्षों में इसकी रैंकिंग और बढ़ेगी।”जेएमआई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय को लगातार दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी द्वारा 501-600 की वरीयता में रखा गया है। हालांकि इसमें हिस्सा लेने वाले संस्थानों की संख्या में इज़ाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Aaj Ka Panchang: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा है गण्ड योग, इतने बजे तक कर पाएंगे शुभ काम
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी, राजनीतिक-सामाजिक संबंध मजबूत होंगे
Aaj Ka Panchang: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा है गण्ड योग, इतने बजे तक कर पाएंगे शुभ काम