Advertisment

TIME 100 ShahRukh Khan: दुनिया में छाया किंग खान का जादू ! ‘टाइम 100’ में पाया अव्वल स्थान

सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘टाइम मैगजीन’ की वार्षिक ‘टाइम 100’ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। पाठकों द्वारा किए गए वोट के आधार पर यह सूची तैयार की जाती है।

author-image
Bansal News
TIME 100 ShahRukh Khan: दुनिया में छाया किंग खान का जादू !  ‘टाइम 100’ में पाया अव्वल स्थान

नई दिल्ली।  TIME 100 सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘टाइम मैगजीन’ की वार्षिक ‘टाइम 100’ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। पाठकों द्वारा किए गए वोट के आधार पर यह सूची तैयार की जाती है। अमेरिकी प्रकाशन के अनुसार, इस साल 12 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया, जिसमें से चार प्रतिशत मत शाहरुख खान को मिले।

Advertisment

पठान ने की 1000 करोड़ की कमाई 

आपको बताते चलें कि, खान (57) की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने देश और विदेश में 1000 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की थी, जिसे बड़े पर्दे पर उनकी वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। इस सूची में तीन प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर ईरान की वे महिलाएं हैं, जो इस्लाम शासित देश में अपनी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कल 1.9 प्रतिशत वोट के साथ क्रमश: तीसरे तथा चौथे स्थान पर हैं।

मेसी को मिला लिस्ट में पांचवां स्थान 

यहां पर सामने आई लिस्ट में अर्जेंटिना को पिछले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले फुटबॉलर मेसी 1.8 प्रतिशत वोट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं। ऑस्कर विजेता मिशेल योह, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे। पत्रिका के अनुसार, उनके संपादक 13 अप्रैल को उनकी पसंद के ‘टाइम100’ 2023 की सूची जारी करेंगे।

शाहरुख खान Shahrukh Khan time magazine SRK wins TIME Poll TIME 100 List टाइम 100 लिस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें