Advertisment

Tim Paine Retirement: एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सभी फॉर्मेट से की संन्यास की घोषणा ! अब तक खेले 82 इंटरनेशनल मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जहां पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर किया है।

author-image
Bansal News
Tim Paine Retirement: एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सभी फॉर्मेट से की संन्यास की घोषणा ! अब तक खेले 82 इंटरनेशनल मुकाबले

Tim Paine Retirement: इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जहां पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर किया है।

Advertisment

38 वर्षीय खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट

आपको बताते चलें कि, 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस हफ्ते तस्मानिया के लिए अपना आखिरी शेफील्ड शील्ड मैच खेला था। बताया जा रहा है कि,होबार्ट में क्वींसलैंड के खिलाफ एक ड्रॉ, शुक्रवार दोपहर को ब्लंडस्टोन एरिना से बाहर निकलते समय टीम के साथियों और विरोधियों से गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था। वहीं उन्होंने पहली पारी में 42 (62) और दूसरी में नाबाद 3 रन बनाए।

Image

जाने कैसा रहा अब तक का टेस्ट करियर

आपको बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया के पेन ने टीम के लिए 82 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। जिसमें 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी20 शामिल हैं। इन 82 मैचों में उन्होंने 2400 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 1534 रन टेस्ट में, 890 रन वनडे और 82 रन टी20 क्रिकेट करियर में बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पेन के नाम महज 1 शतक और 14 फिफ्टी शामिल हैं।

retirement Tim Paine paine tim paine 100 tim paine ashes tim paine ashwin tim paine batting tim paine cheat tim paine press conference tim paine resigns tim paine scandal tim paine text tim paine chat leak tim paine controversy tim paine crying tim paine gabba tim paine interview tim paine press conference today tim paine quits tim paine sex chat tim paine sexting tim paine statement tim paine text messages tim paine wicket keeping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें