Advertisment

मंगलवार शाम तक कुल 6.31 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया: केंद्र

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद चौथे दिन यानी मंगलवार शाम तक 11,660 सत्र के जरिए कुल 6.31 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

Advertisment

इसके मुताबिक, मंगलवार को शाम छह बजे तक 3,800 सत्र के जरिए 1,77,368 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। साथ ही कहा गया कि मंगलवार को हुए टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक सामने आ सकेगी।

मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि टीका लगाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव (एईएफआई) के केवल नौ मामलों में अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी।

इसके मुताबिक, दिल्ली में एईएफआई संबंधी तीन मामलों में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक को राजीव गांधी अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। वहीं, उत्तराखंड में भी एईएफआई के एक मामले में अस्पताल से छुट्टी दी गई।

Advertisment

इसी तरह कर्नाटक में एक व्यक्ति को छुट्टी दी गई जबकि एक अन्य की हालत स्थिर होने के बावजूद उसे चित्रदुर्ग जिले के अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। छत्तीसगढ़ में भी एईएफआई के एक मामले में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस बीच, राजस्थान में भी एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है।

टीकाकरण अभियान के चौथे दिन सफल संचालन का दावा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि शाम छह बजे तक जिन लाभार्थियों को टीका लगाया गया, उनमें बिहार में 42,085, असम में 7,418,, कर्नाटक में 80,686 और केरल में 23,855, मध्य प्रदेश में 18,174, तमिलनाडु में 25,521, गुजरात में 17,581, तेलंगाना में 69,405, उत्तर प्रदेश में 22,644, पश्चिम बंगाल में 42,093 और दिल्ली में 12,441 लाभार्थी शामिल हैं।

भाषा शफीक माधव

माधव

Advertisment
चैनल से जुड़ें