Advertisment

Tilkut Chauth 2023 : तिलकूट पर करना न भूलें ये उपाय, हर तरह से भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

Tilkut Chauth 2023 : तिलकूट पर करना न भूलें ये उपाय, हर तरह से भगवान गणेश की बरसेगी कृपा tilkut-chauth-2023-do-not-take-these-measures-on-tilkut-lord-ganesha-will-be-blessed-in-every-way-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Tilkut Chauth 2023 : तिलकूट पर करना न भूलें ये उपाय, हर तरह से भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

नई दिल्ली। Tilkut Chauth 2023  जनवरी के दूसरे सप्ताह में यानि 10 जनवरी को साल का पहला त्योहार तिलकूट चौथ आने वाला है। आपको बता दें संतान की उम्र और प्राप्ति के लिए खास माना जाने वाला ये त्योहार एक खास दिन आने वाला है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन कुछ खास उपाय करने से आप पर भगवान गणेश की विशेष कृपा बरसती है।

Advertisment

ये हैं गणेश चतुर्थी के उपाय —

  • अगर आप लंबे समय से किसी समस्या से परेशान हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा जरूर खिलाएं। ऐसा करने के साथ ही गणेश मंदिर में जाकर प्रार्थना रखें। हाथी को हरा चारा खिलाने से सभी परेशानियों का अंत हो सकता है।
  • गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश का अभिषेक करना बहुत शुभ माना गया है। चतुर्थी के दिन गणेश जी का अभिषेक करने से उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। गणेश जी के अभिषेक के बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करें।
  • शास्त्रों में गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र बताया गया है। चतुर्थी के दिन इसकी स्थापना करना विशेष फलदाई होता है। घर में इस यंत्र की स्थापना और पूजन करने से घर में किसी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती है।
  • अगर आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं तो इस दिन स्नान करके भगवान गणेश को गुड़ और देशी घी का भोग जरूर लगाएं। फिर इसके बाद इस भोग को प्रसाद के रूप में गाय को खिला दें। इससे आपकी धन संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
  • गणेश चतुर्थी के दिन श्रीगणेश मंदिर में जाकर 21 गोलियां बनाएं। फिर इसे दूर्वा के साथ भगवान को चढ़ाएं। इससे भी मनोकामना जल्दी पूरी होती हैं।
  • अगर आपके जीवन में विवाह संबंधी परेशानियां आ रही हों तो इस दिन व्रत रखकर बप्प को आटे और गुड़ से बने मालपुओं का भोग जरूर लगाएं।
  • गणेश चतुर्थी पर भगवान को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना भी शुभ होता है।

ये है चंद्रोदय का समय —

  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 10 जनवरी को 8 बजकर 50 मिनट पर
  • चतुर्थी तिथि समाप्त- 11 जनवरी को 9 बजकर 15 मिनट पर
  • चंद्रोदय का समय– रात को 9 बजकर 25 मिनट पर

Importance Of Sakat Chauth sakat chauth sakat chauth 2021 puja muhurat sakat chauth kab hai sakat chauth ki kahani sakat chauth ki katha sakat chauth puja vidhi sakat chauth vrat katha sakat chauth vrat katha in hindi "magh month sakat chauth vrat 2023" "Sakat Chauth (sankashti chaturthi )2023" "sakat chauth 2023 chandra darshan time" "sakat chauth 2023 date" "sakat chauth 2023 moonrise time" "Sakat Chauth 2023 Puja Muhurat" "sakat chauth 2023" "sakat chauth chandrodaya time 2023" "sankashti chaturthi 2023" "til chauth 2023" "when is sakat chauth vrat 2023 2023 mein sakat chauth kab hai" tilkut-chauth-2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें