Advertisment

Fact Check: टीकू तलसानिया ने किया धर्म परिवर्तन! जानिए कितना सही है ये दावा

Fact Check: टीकू तलसानिया ने किया धर्म परिवर्तन! जानिए कितना सही है ये दावा tiku-talsania-converted-to-islam-fact-check

author-image
Bansal Desk
Fact Check: टीकू तलसानिया ने किया धर्म परिवर्तन! जानिए कितना सही है ये दावा

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये दावा वायरल हो रहा है कि एक्टर टीकू तलसानिया ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। जिसके लिए उनकी दो फोटो का कोलाज बना कर वायरल किया जा रहा है। तलसानिया की तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल करते हुए दावा किया गया कि उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म स्‍वीकार कर लिया है।

Advertisment

किस फोटो का हो रहा इस्तेमाल

दरअसल एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें टीकू तलसानिया की दाढ़ी बढ़ी हुई है और उन्होने टोपी लगा रखी है। इस फोटो का इस्तेमाल कर के टीकू पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होने इस्लाम कबूल कर लिया है।

publive-image

क्या है सच्चाई? 

बंसल न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये खबर फेक है। दरअसल ये फोटो एक शो की शूटिंग के दौरान ली गई थीं जिसमें वो एक बहरूपिये का किरदार निभा रहे हैं। शो के एक एपिसोड में वो मुस्लिम लुक में नजर आएंगे। ये शो यूट्यूब पर आएगा।

Fact Check bansal fact check tiku talsania tiku talsania controversy tiku talsania converted to islam tiku talsania fact check tiku talsania islam tiku talsania movie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें