TikTok Back In India: चीन की शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok ने पांच साल बाद भारत (India) में एक बार फिर से हलचल मचा दी है। कई यूजर्स ने बताया कि वे TikTok की आधिकारिक वेबसाइट (TikTok Website) एक्सेस कर पा रहे हैं। हालांकि, यह केवल शुरुआती स्तर पर है और ऐप अब भी गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल: ठप हुआ सरकारी कामकाज, इन मांगों को लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम
वेबसाइट आंशिक रूप से ही चल रही
दिलचस्प बात यह है कि वेबसाइट एक्सेस करने वाले सभी यूजर्स को समान अनुभव नहीं मिला। कुछ लोगों ने X (पूर्व में Twitter) पर लिखा कि वेबसाइट उनके लिए अब भी ब्लॉक (Blocked) है। हमने जब वेबसाइट ओपन किया तो, होमपेज खुला मिला, लेकिन बाकी पेज एक्सेस नहीं हो पाया।
2020 में क्यों बैन हुआ था TikTok
यह घटनाक्रम लोगों को 2020 की याद दिलाता है, जब भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चीनी ऐप्स (Chinese Apps) को बैन कर दिया था। इसमें Shareit और CamScanner भी शामिल थे। सरकार ने तर्क दिया था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
अमेरिका में भी ऐप पर बैन लगाने की तैयारी
भारत ही नहीं, अमेरिका (US) में भी TikTok पर संकट गहराया हुआ है। वहां सरकार ऐप पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा था कि अमेरिकी खरीदार TikTok को खरीदने के लिए तैयार हैं और वह ByteDance को यूएस एसेट्स बेचने के लिए डेडलाइन बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।
कंपनी में छंटनी और AI पर फोकस
TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance फिलहाल बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है। ब्रिटेन (UK) में कई कर्मचारियों की छंटनी की गई है। कंपनी का कहना है कि यह “reorganisation” का हिस्सा है, जिससे वह ऑपरेशंस को सेंट्रलाइज (Centralise) कर सके और कंटेंट मॉडरेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर ज्यादा निर्भर हो सके।
वापसी को लेकर अभी भी असमंजस
भले ही वेबसाइट के लाइव होने से वापसी की अटकलें तेज हो गई हों, लेकिन कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल यूजर्स को इंतजार करना होगा कि क्या वाकई TikTok भारत में फिर से वापसी कर पाएगा या यह महज एक तकनीकी अपडेट भर है।