Advertisment

Tikamgarh road accident : 5 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती

Tikamgarh road accident : 5 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती, 5 killed, 6 hospitalized

author-image
Bansal News
Tikamgarh road accident : 5 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से होली पर बुरी खबर सामने आई है। यहां एक अनियंत्रित बोलेरे कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हो गए। जनकारी के मुताबिक यह हादसा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़-जतारा सड़क पर हुआ। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज जारी है।

Advertisment

बता दें कि यह हादसा मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात को हुआ। बोलेरो कार से करीब 1 दर्जन लोग गमी में शामिल होने के लिए मवई गांव से राजनगर जा रहे थे। इसी बीच जतारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास यह हादसा हो गया। बताया गया है कि तेज रफ्तार में बुलेरो सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। जिसे हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। ।

जतारा टीआई हिमांशु भिंडिया ने जानकारी दी है कि बुलेरो कार सड़क किनारे लगे पड़ से टकराई है, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जैसे ही इस हादसे की जानकारी लगी थी तो मौके पर तुरंत की पुलि बल के लिए रवाना कर दिया गया था। हादसे में मरने वालों में विनोद लोधी, मोतीलाल, राजेश लोधी, प्रेम बाई, गुड्डी बाई हैं।

madhya pradesh road accident accident holi 5 people died 6 hospitalized Jatara Polytechnic College Kamgarh tikamgarh road accident uncontrolled Bolera car collided with a tree
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें