/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Tikamgarh-News.jpeg)
Tikamgarh News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। जहां कोतवाली पुलिस ने विदेश में पढ़ाई कर रहे एक छात्र के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और SC ST एक्ट जैसी गंभीर धाराओं को लगाते हुए FIR दर्ज की है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-10.28.15-AM-1-419x559.jpeg)
दरअसल, 17 मार्च को टीकमगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के बेटे मोहनिस मलिक का विवाद एक पुलिसकर्मी के साथ हुआ था। बताया गया है कि दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस जवान जयराम अहिरवार अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के बेटे मोहनिस का विवाद हुआ था।
2 घंटे की बातचीत के बाद भी नहीं बनी बात
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-10.28.15-AM-452x559.jpeg)
इसके बाद फरियादी ट्रेफिक पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही। इसी दौरान मोहनिस और उनके पिता नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार भी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी के कमरे में दोनों के बीच लगभग 2 घंटे से ज्यादा बातचीत चली, लेकिन राजीनामे की बात नहीं बनी।
पुलिस ने विदेश में रह रहे बड़े भाई के खिलाफ लिखी FIR
[caption id="attachment_314537" align="alignnone" width="493"]
बैंकॉक में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं आदिल खान[/caption]
इसके बाद मोहनिस अपने पिता अब्दुल गफ्फार के साथ थाने से चले गए। फिर देर शाम बाद इस घटना की FIR सामने आई। जब FIR और थाना प्रभारी आनंद राज का बयान सामने आया तो उसने सबको चौंका दिया।
क्योंकि FIR मोहनिस खान की जगह उनके बड़े भाई आदिल खान के खिलाफ लिख दी गई, जो भारत में हैं ही नहीं। वे विदेश में पढ़ाई करने गए हैं।
संबंधित खबर: Tikamgarh News: दो घंटे बाद पहुंची Janani Express, सड़क पर हुई डिलीवरी, महिला ने क्यों कहा- मोदी से करेंगे शिकायत
पुलिस किसको करेगी गिरफ्तार?
इस मामले में TI आनंद राज का कहना है कि अभी ये पहली सूचना रिपोर्ट है। जांच के बाद कुछ कहा जाएगा।
[caption id="attachment_314541" align="alignnone" width="473"]
आदिल का छोटा भाई मोहनिस, जिसका हुआ था विवाद[/caption]
मामले में पुलिस ने विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्र के खिलाफ FIR दर्ज कर की है। अब यहां सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर इस मामले में गलती किसकी है और पुलिस किसको गिरफ्तार करेगी। क्योंकि पुलिस ने आदिल खान के खिलाफ FIR दर्ज की है, जो कि बैंकॉक में हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: सीएसके का शानदार जीत से आगाज, आरसीबी को 6 विकेट से हराया
मामले की जांच कर किया जा सकता है सुधार
वहीं इस मामले में वकील अनिल त्रिपाठी ने कहा कि किसी मामले में यदि जांच करने वाले को इस बात की जानकारी हो जाती है, कि किसी मामले की FIR में गलत व्यक्ति का नाम लिखा गया है, तो ऐसे में फरियादी की पूरी FIR की जांच कर वास्तविक आरोपी का नाम जोड़ा जा सकता है।
वहीं मामले में जिस गलत व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है, अगर वो चाहे तो इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us