Advertisment

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में आबकारी टीम पर हमला, एसआई की रिवॉल्वर छीनी, बदमाशों ने बरसाए डंडे और पत्थर

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में शुक्रवार शाम को आबकारी विभाग टीम पर हमला हो गया। टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। हमलावरों ने पत्थर फेंके और डंडों से हमला कर दिया।

author-image
Kushagra valuskar
Tikamgarh News: टीकमगढ़ में आबकारी टीम पर हमला, एसआई की रिवॉल्वर छीनी, बदमाशों ने बरसाए डंडे और पत्थर

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में शुक्रवार शाम को आबकारी विभाग टीम पर हमला हो गया। टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। हमलावरों ने पत्थर फेंके और डंडों से हमला कर दिया। आरोपी ने एसआई की रिवॉल्वर तक छीन ली। हमले में एसआई समेत चार लोग घायल हो गए। टीम किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागी।

Advertisment

दरअसल, आबकारी टीम दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की जानकारी पर छापा मारने गई थी। हमले में आबकारी उपनिरीक्षक विजय चंदौल सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877917686312653123

आरक्षक को शराब लेने भेजा था

आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान के अनुसार, वीरऊ गांव में एक घर में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। वहां आबकारी आरक्षक को पहले सिविल ड्रेस में शराब लेने के लिए भेजा।

उन्होंने कहा, 'आरक्षण ने देशी शराब खरीदी और घर में शराब रखे होने की जानकारी दी। इस दौरान टीम गांव से थोड़ी दूर खड़ी थी। घर में अवैध शराब की पुष्टि हुई। इसके बाद आबकारी टीम ने छापेमार कार्रवाई की।'

Advertisment

20 क्वार्टर देशी अवैध शराब जब्त

महिला घर में शराब बेच रही थी। टीम ने 20 क्वार्टर देशी शराब जब्त की। इस दौरान उसका ससुर आया। उसने महिला के बजाय उसके पति संतोष यादव के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इस दौरान महिला ने पति को फोन लगाया। थोड़ी देर में संतोष आया और हमला कर दिया।

एसआई की सर्विस रिवॉल्वर छीनी

आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान के अनुसार, आरोपी संतोष के साथ उसके दो बेटों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान उसकी पत्नी, पिता और दो अन्य लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। संतोष यादव ने एसआई की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली।

टीम अपनी जान बचाकर भागी और दिगौड़ा पुलिस को सूचना दी। हमले में आबकारी आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, वीरेंद्र विश्वकर्मा और महेंद्र राय घायल हो गए। जतारा के एसडीओपी अभिषेक गौतम ने कहा, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश के 7 जिलों में आज ओले का अलर्ट, सतना-हरदा समेत 34 जिलों में होगी बारिश

छात्रों को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत, ऑल इंडिया कोटे की सीट छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाए

MP news Tikamgarh news tikamgarh police tikamgarh illegal liquor tikamgarh mafica case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें