हाइलाइट्स
- टीकमगढ़ में सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई।
- हेड कांस्टेबल 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
- FIR से दो लोगों का नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत।
Tikamgarh Lokayukta action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के कड़ी कार्रवाई के बाद भी रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब टीकमगढ़ से रिश्वतखोरी का मामला सानने आया है। यहां सागर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलदेवगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक (Head Constable) को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
एफआईआर से नाम हटाने के लिए मांगी घूस
दरअसल, 24 अप्रैल 2025 को बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के पपावनी गांव में मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में प्रधान आरक्षक बालचंद प्रजापति ने एफआईआर से दो लोगों का नाम हटाने के लिए पीड़ित छत्रपाल सिंह लोधी से 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद छत्रपाल सिंह ने 5 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे।
सागर लोकायुक्त से की शिकायत
दरअसल, रिश्वत की डिमांड के मामले में छत्रपाल सिंह लोधी ने लोकायुक्त सागर कार्यालय में शिकायत की थी। 2 मई को शिकायत के आधार पर आरोपी प्रधान आरक्षक और पीड़ित के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई।
ये खबर भी पढ़ें… उज्जैन में लव जिहाद: हिंदू लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घर, गांव में पुलिस बल तैनात
रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी हेड कांस्टेबल
मामले में सागर लोकायुक्त टीम ने टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ पहुंचकर आरोपी पुलिस वाले को पकड़ने के लिए टैप कार्रवाई की। इसके बाद बस स्टैंड के पास प्रधान आरक्षक को रिश्वत की दूसरी किश्त 5 हजार रुपए लेने के लिए बुलाया गया। जैसे ही शिकायतकर्ता छत्रपाल सिंह ने हेड कांस्टेबल बालचंद प्रजापति को रिश्त के रुपए दिए तो लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
Bhopal Sex Scandal: शॉर्ट एनकाउंटर में घायल फरहान से महिला स्टाफ ने बनाई दूरी, इलाज करने से किया इनकार
Bhopal Sex Scandal: राजधानी भोपाल के हिंदू छात्राओं के साथ लव जिहाद, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी फरहान से स्वास्थ्य विभाग ने दूरी बना ली है। हमीदिया अस्पताल के महिला मेडिकल स्टाप ने हॉस्पिटल में भर्ती लव जिहादी फरहान का इलाज करने से साफ इनकार कर दिया है। आरोपी के कुकृत्य जानने के बाद अस्पताल की नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का इलाज नहीं कर रही हैं, अब आरोपी के इलाज के लिए पुरुष स्टाफ नियुक्त किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…