/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tikamgarhmla.webp)
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीती रात कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे आकाश और बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी के बीच वाहन हटाने को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें एक दूसरे पर जानलेवा हमला और मारपीट के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, रात 10.30 बजे टीकमगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक राकेश गिरी की गाड़ी पपौरा चौराहे पर खड़ी थी। इस दौरान आकाश बुंदेला अपने साथियों के साथ बोलेरों में पहुंचे और राकेश के ड्राइवर को पीटा। ड्राइवर ने इसकी जानकारी पूर्व विधायक को दी, जिसके बाद उनका गनर मौके पर पहुंचा।
राकेश गिरी का कहना है कि उनके गनर के साथ मारपीट की गई है। आरोप है कि राकेश और उनकी पत्नी लक्ष्मी गिरी के साथ आकाश और उसके समर्थकों ने गाली-गलौज की।
यह भी पढ़ें-नेत्र शिविर में ऑपरेशन कराना पड़ा भारी, भिंड में गई 8 लोगों की आंखों की रोशनी
दोनों पक्षों ने पुलिस में आवेदन दिया
पूर्व विधायक गिरी और उनके समर्थक पुलिस स्टेशन पहुंचे और आवेदन दिया। इस दौरान आकाश बुंदेला भी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराया। आकाश का कहना है कि वह घर जा रहे थे। पपौरा चौराहे पर पूर्व विधायक की गाड़ी रास्ते में खड़ी थी, जिसे हटाने को कहा था।
पुलिस ने गुड़ा और निगरानी बदमाश को चेक किया
जिले में धार्मिक स्थल, न्यायालय परिसर, ट्रेजरी आदि की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए। जिसके तहत पुलिसकर्मियों ने रात में गश्त करते हुए 34 गुंडा, 15 निगरानी बदमाशों और 9 पूर्व में चोरी के अपराधों में पकड़े गए बदमाशों को चेक किया। जो अपने घर पर मिले उनसे जानकारी ली गई। जो नहीं मिले उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
दो बाइकों की भिड़ंत में 4 लोग घायल
टेहरका पृथ्वीपुर मार्ग पर जलधंर क्रेशर के पास दो बाइकों की क्रासिंग के दौरान आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद झांसी रेफर किया गया। क्रासिंग करते समय बाइकें आपस में टकरा गई और चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें