Tikamgarh Crime News: टीकमगढ़ में सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को एक युवक ने युवती को गोली मार दी। घटना के दौरान सबसे पहले रेस्टोरेंट में युवक और युवती के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद घायल युवती को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है।
युवती के सीने में लगी गोली
वारदात मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। 23 वर्षीय युवती सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 वर्षीय कपिल तिवारी के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान उनकी बहस हुई और कपिल ने फायर कर दिया। गोली युवती के सीने में लगी।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शादी करने की बात पर हुई कहासुनी
एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा कि जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन से दोनों की बातचीत बंद थी। इसलिए, कपिल ने युवती को मिलने बुलाया था। इसी दौरान शादी करने की बात को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी।
युवती आईसीयू में भर्ती
मामले में (Tikamgarh Crime)में टीकमगढ़ जिला अस्पताल में डॉ. दिनकर राठौर ने बताया कि युवती के लेफ्ट साइड काले कलर का गोल निशान था, जिसको हम गन शॉट कहते हैं। काफी मात्रा में खून बह गया था। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सीनियर डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर BJP अध्यक्ष पर फंसा पेंच: इन 3 क्षत्रपों की जोर आजमाइश से अटका मामला, ये है प्रमुख दावेदार!
‘पटाखे की तरह आवाज आई’
पुलिस से बातचीत में रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला ने बताया, ‘युवक-युवती पीछे के गेट से आकर रेस्टोरेंट में बैठे। चाऊमीन का ऑर्डर दिया। बातचीत करने लगे। अचानक पटाखे की तरह आवाज आई। मैंने बाहर आकर देखा तो युवती को गोली लगी थी। मैंने पुलिस को फोन लगाने के लिए कहा। तब तक वहां लोग जमा हो गए थे, उन्होंने युवक को पकड़ लिया।’