टीकमगढ़। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को टीकमगढ़ के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बगाज माता मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर मुख्य मंत्री ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व शांतिपूर्ण जीवन की कामना की।
सीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि। –
जय भगवति देवि नमो वरदे जय पापविनाशिनि बहुफलदे।
जय शुम्भनिशुम्भकपालधरे प्रणमामि तु देवि नरार्तिहरे॥
सीएम टीकमगढ़ में 10 हजार 918 हितग्राहियों को ₹129.37 करोड़ मूल्य के आवासीय भू-खंडों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में ₹255 करोड़ से अधिक लागत की ‘बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना’ का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने महिला सरपंच प्रतिनिधियों को कलश सौंपे। सीएम ने ग्राम सुंदरपुर, जिला टीकमगढ़ में आवासीय भू-खंड के हितग्राहियों से चर्चा भी की।
सीएम ने कहा- भैया, आपके गांव में स्कूल है। बच्चों की अच्छे से पढ़ाई लिखाई करवाना। फीस की चिंता मत करना। फीस प्रदेश सरकार भरवाएगी। यहां सीएम राइज स्कूल का भी निर्माण हो रहा है। बच्चों को रोज घर से स्कूल ले जाने बस आया करेगी। आप सबको बहुत बधाई और शुभकामनाएं। यहां सीएम ने लाभार्थियों के साथ मैदान में बैठकर चर्चा की और उनके द्वारा घर से लाया गया भोजन उनके साथ बैठ कर ग्रहण किया।
जय भगवति देवि नमो वरदे जय पापविनाशिनि बहुफलदे।
जय शुम्भनिशुम्भकपालधरे प्रणमामि तु देवि नरार्तिहरे॥
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बगाज माता मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व शांतिपूर्ण जीवन हेतु कामना की। pic.twitter.com/wlqhWO1gqh— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 4, 2023